नई दिल्ली: शाहदरा जिले की गांधीनगर थाना पुलिस ने इलाके में लूटपाट की वारदातों में सक्रिय दो लुटेरे को गिरफ्तार किया है. इनके पास से एक लूटा हुआ मोबाइल फोन बरामद हुआ है. डीसीपी रोहित मीणा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान पुरानी सीलमपुर निवासी अनिल और 24 वर्षीय नीरज के तौर पर हुई है.
डीसीपी ने बताया कि 1 मार्च को शाम लगभग 7:30 बजे, हेड कांस्टेबल रवि गांधी नगर थाना क्षेत्र के पुरानी सीलमपुर में अपने बीट क्षेत्र में गश्त कर रहे थे. इस दौरान वह शोर-शराबा सुनकर मौके पर पहुंचे. उन्होंने देखा कि कुछ लोग एक व्यक्ति का पीछा कर रहे हैं. उसने सूझबूझ और सतर्कता का प्रदर्शन करते हुए अन्य बीट स्टाफ को बुलाया और भागने की कोशिश कर रहे संदिग्ध व्यक्ति को तुरंत काबू में कर लिया. हालांकि इस दौरान अन्य आरोपित भागने में कामयाब रहे.
आपराधिक इतिहास खंगालने में जुटी दिल्ली पुलिस: शिकायतकर्ता मामले के बयान पर आईपीसी की धारा 392/34 के तहत एफआईआर दर्ज की गई और पकड़े गए आरोपी को गिरफ्तार किया गया. फरार बदमाशों की तलाश के लिए गांधी नगर पुलिस स्टेशन की क्रैक टीम में एसआई विकास कुमार, एचसी श्यामवीर, एचसी धर्मेंद्र और एचसी रवि के साथ-साथ आईओ, एएसआई जितेंद्र की टीम को लगाया. फिर पुलिस टीम ने आरोपियों के संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर अनिल नाम के आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया. वहीं नीरज छोटे-मोटे काम करता था, लेकिन अनिल और दलीप की बुरी संगत में पड़ कर वह आपराधिक मामलों में शामिल हो गया. आरोपित अनिल शराब का आदी है और वह पहले भी एक आपराधिक मामले में शामिल पाया गया है. फिलहाल पुलिस टीम आरोपियों को गिरफ्तार कर उसके आपराधिक इतिहास खंगालने में जुट गई है.
ये भी पढ़ें: Bike Robber Arrested: बाइक सवार लुटेरे से पुलिस की मुठभेड़, गोली लगने से बदमाश घायल
आईटीबीपी जवान से बेहोश कर लूटपाट: दिल्ली के मंडोली जेल की सुरक्षा में तैनात आईटीबीपी के जवान को बेहोश कर लूटपाट करने वाले जहरखुरानी गैंग उत्तर पूर्वी दिल्ली के नंदनगरी थाना पुलिस ने पर्दाफाश किया है. डीसीपी जॉय टिर्की ने बताया कि गिरफ्तार लुटेरे की पहचान दिल्ली से सटे गाजियाबाद निवासी गुलजार उर्फ कल्लू के तौर पर हुई है.
डीसीपी ने बताया गुरुवार को जब वह छुट्टी से लौट रहे थे, तो उन्होंने गगन सिनेमा टी प्वाइंट से मंडोली जेल गेट नंबर 2 तक एक ऑटो रिक्शा नंबर यूपी 14-ईटी -6711 किराए पर लिया. रास्ते में ऑटो के ड्राइवर ने उन्हें अपनी बोतल से पानी देने की पेशकश की और पानी पीने के बाद वह बेहोश हो गया. होश में आने पर उन्होंने खुद को अस्पताल में पाया, उनका बैग जिसमें उनका वोटर आईडी, आधार कार्ड, सीजीएचएस कार्ड, एटीएम कार्ड, नकद 1000 रुपये और उनका आई-फोन 12 भी गायब था. शिकायतकर्ता के शिकायत पर एफआईआर दर्ज किया गया और जांच शुरू की गई, जहां पुलिस को सफलता हाथ लगी.
ये भी पढ़ें: Man committed suicide: कमला मार्केट थाने में व्यक्ति ने की खुदकुशी, हेड कॉन्स्टेबल निलंबित
दिल्ली पुलिस ने लूटपाट करने वाले आरोपी पकड़ा: अयोध्या के एक युवक का मोबाइल लूटकर खाते से 70 हजार निकाले जाने का मामला सामने आया है. पीड़ित अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन के पास बस का इंतजार कर रहा था, तभी बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया. मंडावली थाना पुलिस ने टेक्निकल सर्विस के आधार पर एक आरोपी को गिरफ्तार कर 30000 बरामद कर लिया है. डीसीपी अमृता गुगुलोथ ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान इमरान के तौर पर हुई है, जो दिल्ली के बवाना इलाके का रहने वाला है.
डीसीपी ने बताया कि शिकायतकर्ता अंशुल खरे निवासी अयोध्या ने बताया कि वह नोएडा में एक आईटी फर्म में काम करते है और जब वह अपने पैतृक स्थान अयोध्या के लिए अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन के सामने बस का इंतजार कर रहे थे, तो दो लड़कों आनंद विहार के लिए दिशा-निर्देश पूछने के बहाने जबरदस्ती धक्का दिया और उनका मोबाइल लूट लिया. कुछ देर बाद उसके खाते से अनधिकृत रूप से 70000 रुपये निकाल लिए गए. पीड़ित के शिकायत कर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई.
बैंक अधिकारियों से संपर्क कर पीड़ित के बैंक डिटेल निकाला गया. जिसमें पता चला कि पैसा एक यूपीआई नंबर पर ट्रांसफर किया गया था, जो मुखर्जी नगर में स्थित एक साइबर कैफे मालिक का है. साइबर कैफे मालिक से संपर्क किया, जिसने बताया कि एक व्यक्ति ने उनके साइबर कैफे में आकर उनके खाते में 50000 रुपये ट्रांसफर किए और उनसे 20000 रुपये नकद ले लिए और ₹30000/- का भुगतान किया जाना बाकी है. जिस लड़के ने पैसे ट्रांसफर किए हैं, वह इस राशि को लेने के लिए आएगा. इस सूचना के बाद पुलिस ने आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया.