नई दिल्ली : शाहदरा जिला की सीमापुरी थाना पुलिस ने 14 साल से फरार चल रहे एक बदमाश को उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान 45 वर्षीय अमित के तौर पर हुई है. वह अपनी पहचान बदलकर गाजियाबाद में रह रहा था. वह उत्तराखंड के देहरादून का रहने वाला है. डीसीपी रोहित मीना ने बताया कि भगोड़े अपराधी की गिरफ्तारी के निर्देशों को ध्यान में रखते हुए, सीमापुरी थाना एसएचओ विनय कुमार की देखरेख में एसआई अशोक राणा, हेड कॉन्स्टेबल चंदन और हेड कॉन्स्टेबल भगत की एक टीम का गठन किया गया था.
पुलिस को फरार भगोड़ा अमित के बारे में गुप्त सूचना मिली. जिसके बाद पुलिस ने भगोड़ा के गुप्त ठिकाने पर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया . आरोपी के खिलाफ कई धाराओं के तहत केस दर्ज कर सीमापुरी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी गाजियाबाद में ड्राइवर के रूप में काम कर रहा था. पुलिस से बचने के लिए उसने अपनी पहचान छिपा कर रखी थी. साथ ही वह समय-समय पर अपने ठिकाने को भी बदल रहा था. 15 सितंबर 2008 को दिल्ली की एक अदालत ने आरोपी के खिलाफ सुनवाई करते हुए भगोड़ा घोषित किया था.
ये भी पढ़ें : गाजियाबाद में होली के दिन बाथरूम में मृत मिले दंपत्ति, जांच में जुटी पुलिस
इससे पहले दक्षिणी दिल्ली जिला के स्पेशल स्टाफ की टीम ने क्षेत्र में गश्त के दौरान एक गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए पिछले 9 साल से फरार चल रहे भगोड़े को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार आरोपी की पहचान पर्यावरण कंपलेक्स इग्नू रोड छतरपुर नई दिल्ली निवासी दमन थापा के रूप में की गई थी.
ये भी पढ़ें : Delhi Accident: वसंत विहार में तेज रफ्तार थार ने 7 लोगों को कुचला, 2 की मौके पर मौत