नई दिल्ली: शाहदरा जिला की गांधीनगर सीमापुरी और मानसरोवर पार्क थाना पुलिस की टीम ने बीते मंगलवार को चोरी स्नैचिंग और ऑटो लिफ्टिंग में शामिल पांच बदमाशों को अलग-अलग इलाके से गिरफ्तार किया है. साथ ही चोरी का सामान खरिदने वाले रिसीवर को भी गिरफ्तार किया है. बता दें कि पकड़े गए शातिर चोर में एक नाबालिग भी शामिल है.
शाहदरा जिला के डीसीपी रोहित मीणा ने मंगलवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान न्यू सीमापुरी निवासी अलाउद्दीन के तौर पर हुई है. 20 अगस्त को न्यू सीमापुरी के डी ब्लॉक में रहने वाले श्याम ने शिकायत दर्ज कराई थी कि मंदिर के पास कोई लड़का उनका मोबाइल छीन कर फरार हो गया है. शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया जिसके आधार पर पुलिस ने नई सीमापुरी के हांडा चौक से एक नाबालिक लड़के को पकड़ा और उसकी निशानदेही पर दूसरे आरोपी अलाउद्दीन को नई सीमापुरी के ईदगाह के पास से गिरफ्तार कर लिया गया. दोनों ने पूछताछ में बताया कि दोनों साथ मिलकर मोबाइल स्नेचिंग को अंजाम देते थें.
वहीं. दूसरा मामला गांधीनगर थाना इलाके का है. जहां कार से स्टीरियो चुराने वाले दो शातिर चोर और चोरी का सामान खरिदने वाले एक रिसीवर को पुरानी सीलमपुर फाटक के पास से गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से 11 स्टीरियो बरामद हुआ है शाहदरा जिला के डीसीपी रोहित मीणा ने मंगलवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान कासिम और नूरुद्दीन से के तौर पर हुई है. जबकि रिसीवर की पहचान फारुख के तौर पर हुई है.
डीसीपी ने बताया कि 25 अगस्त को गांधीनगर थाना कि टीम पुरानी सीलमपुर इलाके में गस्त पर थी. इस दौरान उन्हें सूचना मिली कि दो कुख्यात स्टीरियो चोर पुरानी सीलमपुर फाटक के पास चोरी के स्टीरियो बेचने के लिए आने वाले हैं. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने जाल बिछाया और दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से 9 स्टीरियो बरामद किया गया है. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे कार स्टीरियो चुराते हैं और चोरी का सामान फारुख नाम के व्यक्ति को बेच देते हैं. आरोपी व्यक्तियों की निशानदेही पर रिसीवर फारुख को भी पकड़ लिया गया है और उसके कब्जे से चोरी के 2 स्टीरियो बरामद किया गया है.
तीसरा मामला शाहदरा जिला के मानसरोवर पार्क का है. जहां पुलिस की टीम ने इलाके में सक्रिय एक ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान पुनीत के तौर पर हुई है. उसके पास से एक चोरी का मोटरसाइकिल बरामद हुआ है. पुनीत के खिलाफ कई आपराधिक मामले पहले से दर्ज है.
यह भी पढ़ें- चाकू की नोंक पर लूट करने वाले तीन आरोपियों को क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार