ETV Bharat / state

Delhi Crime: एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स के हत्थे चढ़ा ड्रग तस्कर, 2 आरोपी गिरफ्तार - दिल्ली क्राइम न्यूज

शाहदरा जिले की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की टीम ने अलग-अलग इलाके से ड्रग्स तस्कर और एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से भारी मात्रा में गांजा और शराब बरामद हुआ है.

एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स
एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 13, 2023, 9:05 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की टीम ने दो ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 7 किलो 270 ग्राम गांजा बरामद किया. आरोपी की पहचान शास्त्री पार्क निवासी यूनुस और नौशाद के तौर पर हुई है. पुलिस मामले में आगे की छानबीन कर रही है.

शाहदरा जिला के डीसीपी रोहित मीणा ने बताया कि एंटी नारकोटिक्स टीम को एक सूचना मिली कि ड्रग तस्कर विशाखापट्टनम से गांजा लाकर दिल्ली में सप्लाई कर रहे हैं. इस सूचना के बाद पुलिस ने ट्रैप लगाकर गांधीनगर इलाके से दो तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के पास से 7 किलो 270 ग्राम गांजा बरामद हुआ. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह विशाखापट्टनम से दिल्ली में लाकर गांजा की सप्लाई करता था.

वहीं, एक दूसरे मामले में शाहदरा जिला की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने शाहदरा सब्जी मंडी के पास से एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया. इसके पास से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद हुआ है. डीसीपी रोहित मीणा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान यूपी के बिजनौर निवासी अरमान अंसारी के तौर पर हुई है. डीसीपी ने बताया कि एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स को सूचना मिली थी कि सब्जी मंडी के पास शराब तस्कर भारी मात्रा में अवैध शराब की डिलीवरी देने के लिए आया हुआ है. सूचना मिलते ही एंटी नारकोटिक्स की टीम ने मौके पर पहुंच गई.

सूचना के आधार पर पुलिस ने सब्जी मंडी के पास से एक बोलेरो पिकअप गाड़ी से 130 पेटी में रखा 6500 क्वार्टर अवैध शराब बरामद किया. इसके बाद गाड़ी चालक अरमान अंसारी को भी गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह हरियाणा से शराब लाकर उसे दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में सप्लाई करता है.

ये भी पढ़ें:

  1. गाजियाबाद में महिला ड्रग्स तस्कर गिरफ्तार, तीन करोड़ की चरस बरामद
  2. DelhI Crime: दिल्ली से 10 करोड़ की ड्रग्स बरामद, तीन आरोपी गिरफ्तार

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की टीम ने दो ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 7 किलो 270 ग्राम गांजा बरामद किया. आरोपी की पहचान शास्त्री पार्क निवासी यूनुस और नौशाद के तौर पर हुई है. पुलिस मामले में आगे की छानबीन कर रही है.

शाहदरा जिला के डीसीपी रोहित मीणा ने बताया कि एंटी नारकोटिक्स टीम को एक सूचना मिली कि ड्रग तस्कर विशाखापट्टनम से गांजा लाकर दिल्ली में सप्लाई कर रहे हैं. इस सूचना के बाद पुलिस ने ट्रैप लगाकर गांधीनगर इलाके से दो तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के पास से 7 किलो 270 ग्राम गांजा बरामद हुआ. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह विशाखापट्टनम से दिल्ली में लाकर गांजा की सप्लाई करता था.

वहीं, एक दूसरे मामले में शाहदरा जिला की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने शाहदरा सब्जी मंडी के पास से एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया. इसके पास से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद हुआ है. डीसीपी रोहित मीणा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान यूपी के बिजनौर निवासी अरमान अंसारी के तौर पर हुई है. डीसीपी ने बताया कि एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स को सूचना मिली थी कि सब्जी मंडी के पास शराब तस्कर भारी मात्रा में अवैध शराब की डिलीवरी देने के लिए आया हुआ है. सूचना मिलते ही एंटी नारकोटिक्स की टीम ने मौके पर पहुंच गई.

सूचना के आधार पर पुलिस ने सब्जी मंडी के पास से एक बोलेरो पिकअप गाड़ी से 130 पेटी में रखा 6500 क्वार्टर अवैध शराब बरामद किया. इसके बाद गाड़ी चालक अरमान अंसारी को भी गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह हरियाणा से शराब लाकर उसे दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में सप्लाई करता है.

ये भी पढ़ें:

  1. गाजियाबाद में महिला ड्रग्स तस्कर गिरफ्तार, तीन करोड़ की चरस बरामद
  2. DelhI Crime: दिल्ली से 10 करोड़ की ड्रग्स बरामद, तीन आरोपी गिरफ्तार
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.