नई दिल्ली: नई आबकारी नीति को लेकर भारतीय जनता पार्टी अरविंद केजरीवाल सरकार को लगातार घेरने में जुटी है. इस नीति के विरोध में रोहताश नगर से बीजेपी विधायक जितेंद्र महाजन के नेतृत्व में मशाल जुलूस निकाला गया. जुलूस में भारी तादात में बीजेपी कार्यकर्ता, स्थानीय आरडब्ल्यूए पदाधिकारी आदि शामिल हुए. इस दौरान केजरीवाल सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई.
विधायक जितेंद्र महाजन ने कहा कि लड़ेंगे या मरेंगे, लेकिन ठेका नहीं खुलने देंगे. महाजन ने कहा कि दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति दिल्ली की जनता के हित में नहीं है. इसे लागू होने नहीं होने दिया जाएगा. वह अपने विधानसभा क्षेत्र में एक भी नये शराब के ठेके को खोलने नहीं देंगे. पार्षद रीना महेश्वरी ने केजरीवाल सरकार की नई आबकारी नीति का विरोध करते हुए कहा कि वह अपने वार्ड में नये शराब के ठेके खुलने का विरोध करेंगी.
ये भी पढ़ें-दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति के खिलाफ बीजेपी का प्रदर्शन