नई दिल्लीः दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति के विरोध में रोहतास नगर विधानसभा के वेलकम वार्ड में भारतीय जनता पार्टी की तरफ से मशाल जुलूस निकाला गया.
इसमें उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी, रोहतास नगर विधानसभा से बीजेपी विधायक जितेंद्र महाजन, शाहदरा नॉर्थ जोन के चेयरमैन प्रवेश शर्मा, स्थानीय पार्षद अजय शर्मा के अलावा स्थानीय नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.
मनोज तिवारी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल सरकार गली, मोहल्ले, मंदिर, मस्जिद के पास भी शराब के ठेके खोलने जा रही है. दिल्ली के लोग नहीं चाहते कि गली-मोहल्ले और मस्जिद के आसपास शराब के ठेके खुलें. भारतीय जनता पार्टी दिल्ली सरकार के इस नई आबकारी नीति का विरोध कर रही है. वह दिल्ली में नए शराब के ठेके खुलने नहीं देंगे. दिल्ली सरकार के नई आबकारी नीति का भारतीय जनता पार्टी पुरजोर विरोध कर रही है.
जितेंद्र महाजन ने कहा कि अरविंद केजरीवाल सरकार दिल्ली को नशे की नगरी बनाने जा रही है. इसका विरोध भारतीय जनता पार्टी कर रही है. किसी भी हालत में नये शराब के ठेके खोलने नहीं दिये जाएंगे.
ये भी पढ़ें-नई आबकारी नीति के खिलाफ बीजेपी का मशाल प्रदर्शन