नई दिल्ली: दिल्ली बीजेपी के प्रदेश प्रभारी बैजयंत जय पांडा ने शनिवार को मयूर विहार फेस वन में राहत शिविर का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने बाढ़ पीड़तों की सेवा में लगे पार्टी कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन किया. इस मौके पर दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा सहित कई स्थानीय बीजेपी नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे. वीरेंद्र सचदेवा ने राहत शिविरों में भाजपा की तरफ से उपलब्ध कराई जा रही सेवाओं की जानकारी दी. उन्होंने जय पांडा को बाढ़ पीड़ितों के लिए बनाई गई रसोई और मेडिकल कैंप भी दिखाया.
इस दौरान जय पांडा ने कहा कि बीजेपी द्वारा द्वारा की जा रही बाढ़ पीड़ितों की सेवा ने साबित कर दिया है कि भाजपा मतलब सेवा है. भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता हमेशा सेवा के लिए तत्पर रहता है. कोरोना काल में भी कार्यकर्ताओ ने अपनी जान की परवाह किए बिना लोगों की सेवा की और आज जब बाढ़ की स्थिति दिल्ली में आई है तो भी पार्टी का कार्यकर्ता बाढ़ पीड़ितों की सेवा के लिए खड़ा है. उन्होंने केंद्र सरकार का धन्यवाद करते हुए कहा कि केंद्र सरकार के दखल से अर्धसैनिक बलों, एनडीआरएफ और सेना के जवान दिल्ली वालों को राहत पहुंचाने में लगातार जुटे हुए हैं.
राहत शिविर के पास मेडिकल चेक अप कैंप
दिल्ली प्रदेश बीजेपी की तरफ से बाढ़ पीड़ितों की स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए मयूर विहार फेज वन राहत शिविर के पास मेडिकल चेकअप कैंप लगाया गया है. इसका उद्घाटन वीरेंद्र सचदेवा ने किया. उन्होंने बताया कि भारतीय जनता पार्टी की तरफ से बाढ़ पीड़ितों की लगातार मदद की जा रही है. जगह-जगह राहत शिविर बनाए गए हैं, जिसमें रहने और खाने की भी व्यवस्था की गई है. मयूर विहार फेस वन राहत शिविर में मेडिकल चेकअप कैंप लगाया गया है जहां मेडिकल स्टाफ को लगाया गया है जो मरीजों का निशुल्क इलाज कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें : Sawan 2023: इस दुकान पर घेवर के लिए लगती है लंबी कतार, लोगों की जुबां पर छाया इसके स्वाद का जादू