ETV Bharat / state

दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष के मीडिया प्रभारी और उनके परिवार से मारपीट और जान से मारने की धमकी, FIR दर्ज - मीडिया प्रभारी विनोद गुप्ता

विधानसभा अध्यक्ष के मीडिया प्रभारी विनोद गुप्ता ने फर्श बाजार थाने में एफआई आर दर्ज कराई है और साक्ष्य के तौर पर फोटो और विडियो पेश किए हैं. रिपोर्ट में उनपर और परिवार पर जानलेवा हमले की बात कही गई है. आरोपी ने पहले कई बार जान से मारने की धमकी के बाद इस बार घर में घुसकर उन पर और उनकी पत्नी पर जानलेवा हमला किया है.

DEADLY ATTACK ON VINOD GUPTA
विधानसभा अध्यक्ष के मीडिया प्रभारी पर हमला
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 16, 2023, 1:39 PM IST

नई दिल्ली : उपराज्यपाल दिल्ली के पूर्व मीडिया अधिकारी और वर्तमान में विधानसभा अध्यक्ष के मीडिया प्रभारी विनोद गुप्ता का आरोप हैं कि 14 अक्टूबर को रात करीब 8.30 बजे वह अपनी सोसायटी के मंदिर जाने निकले थे. तभी पीछे से एक नीले रंग की कार आकर रुकती है, जिसमें एक व्यक्ति दूसरे व्यक्ति को कह रहा है कि इसी को आज जान से मारना है. इतना ही नहीं ये लोग विनोद गुप्ता के घर तक पहुंच गए और जबरन घर में घुसने लगे.

विनोद गुप्ता और उनकी पत्नी जब दरवाजा खोलकर घर के बाहर आएं तो दोनों के साथ गाली गलौच और मारपीट की गई. बदमाशों के पास लोहे की रोड, पिस्टल ओर धारदार हथियार थे. उन्होंने विनोद गुप्ता पर वार किया, जिससे उन्हें काफी चोट आई है. इस घटना से विनोद गुप्ता का पूरा परिवार सदमे में है. उन्हें घर से निकलने में भी डर लग रहा है. इस पूरे मामले की जांच फर्श बाजार के थानाध्यक्ष अमूल त्यागी कर रहे हैं.

बताया जाता है कि पूरी वारदात की प्लानिंग सोसायटी में ही रहने वाले एक व्यक्ति ने की थी, जो एक हॉस्पिटल में काम करता है. आरोपी इससे पहले भी विनोद गुप्ता को कई बार जान से मारने की धमकी दे चुका है, लेकिन अब तो सारी हदें पार कर घर पर ही गुंडे लेकर विनोद गुप्ता को मारने आ गया. गुंडों ने परिवार की महिलाओं को भी नहीं छोड़ा, उनके साथ भी मारपीट और गाली गलौच की. बहरहाल इस मामले में पुलिस का कहना है कि शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच की जा रही है.

नई दिल्ली : उपराज्यपाल दिल्ली के पूर्व मीडिया अधिकारी और वर्तमान में विधानसभा अध्यक्ष के मीडिया प्रभारी विनोद गुप्ता का आरोप हैं कि 14 अक्टूबर को रात करीब 8.30 बजे वह अपनी सोसायटी के मंदिर जाने निकले थे. तभी पीछे से एक नीले रंग की कार आकर रुकती है, जिसमें एक व्यक्ति दूसरे व्यक्ति को कह रहा है कि इसी को आज जान से मारना है. इतना ही नहीं ये लोग विनोद गुप्ता के घर तक पहुंच गए और जबरन घर में घुसने लगे.

विनोद गुप्ता और उनकी पत्नी जब दरवाजा खोलकर घर के बाहर आएं तो दोनों के साथ गाली गलौच और मारपीट की गई. बदमाशों के पास लोहे की रोड, पिस्टल ओर धारदार हथियार थे. उन्होंने विनोद गुप्ता पर वार किया, जिससे उन्हें काफी चोट आई है. इस घटना से विनोद गुप्ता का पूरा परिवार सदमे में है. उन्हें घर से निकलने में भी डर लग रहा है. इस पूरे मामले की जांच फर्श बाजार के थानाध्यक्ष अमूल त्यागी कर रहे हैं.

बताया जाता है कि पूरी वारदात की प्लानिंग सोसायटी में ही रहने वाले एक व्यक्ति ने की थी, जो एक हॉस्पिटल में काम करता है. आरोपी इससे पहले भी विनोद गुप्ता को कई बार जान से मारने की धमकी दे चुका है, लेकिन अब तो सारी हदें पार कर घर पर ही गुंडे लेकर विनोद गुप्ता को मारने आ गया. गुंडों ने परिवार की महिलाओं को भी नहीं छोड़ा, उनके साथ भी मारपीट और गाली गलौच की. बहरहाल इस मामले में पुलिस का कहना है कि शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें :Delhi Crime: इनकम टैक्स ऑफिसर बनकर 3.20 करोड़ की डकैती, पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

ये भी पढ़ें :Noida Road Accident: गलत दिशा में आ रही तेज रफ्तार पानी टैंकर ने ऑटो में मारी टक्कर, तीन लोग घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.