नई दिल्ली/ ग्रेटर नोएडा : श्रीकांत त्यागी प्रकरण के दौरान त्यागी समाज पर अभद्र टिप्पणी करने वाले भाजपा नेता संचित शर्मा उर्फ सिग्गा पंडित पर गुरुवार शाम बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया. बदमाशों ने लाठी, डंडों व रॉड से भाजपा नेता को बुरी तरह पीटा, जिससे उसको गंभीर चोटें आई हैं. कई जगह फ्रैक्चर भी आया है. जिसको इलाज के लिए ग्रेटर नोएडा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.
ग्रेटर नोएडा मंडल के भाजपा अध्यक्ष महेश शर्मा ने बताया कि गुरुवार शाम लगभग 6 बजे वह लाडपुरा गांव निवासी भाजपा नेता संचित शर्मा उर्फ सिग्गा पंडित सहित एक अन्य साथी के साथ कार से कहीं जा रहे थे. केंद्रीय विहार ऐडब्ल्यूएचओ सोसायटी पर उनकी कार को काली स्कोर्पियो सवार बदमाशों ने ओवरटेक कर जबरन रोक लिया. महेश शर्मा का आरोप है कि बदमाशों ने उन पर हथियार तान दिया और जमकर मारपीट की. इस दौरान बदमाशों ने सिंग्गा पंडित को लाठी-डंडे रॉड से मारपीट की, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया.
ये भी पढ़ें : गाजियाबाद : संदिग्ध परिस्थिति में युवती की मौत, दोस्त ने परिवार वालों पर लगाया हत्या का आरोप
मौके पर भीड़ को आता देख बदमाश फरार हो गए. जिसके बाद घायल पंडित को ग्रेटर नोएडा के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे आईसीयू में रखा गया है. डॉक्टर ने बताया कि सिंग्गा पंडित के पैर की कई हड्डियां टूट गई हैं. फ्रैक्चर के कारण उसे ICU में रखा गया है. स्थिति सामान्य होने पर पैर का ऑपरेशन किया जाएगा.
इस मामले में ग्रेटर नोएडा के एडिशनल डीसीपी विशाल पांडे ने बताया कि बदमाशों की तलाश में लिए चार टीमें लगा दी गई हैं. घटनास्थल के आसपास की सीसीटीवी फुटेज और टेक्निकल संसाधनों की मदद ली जा रही है, जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि पीड़ित की तरफ से अभी कोई तहरीर नहीं दी गई है. पीड़ित की तहरीर मिलने पर तत्काल मामला दर्ज किया जाएगा. थाना बीटा दो पुलिस का कहना है कि मामले की शिकायत मिलने पर मामले की जांच की जाएगी और बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप