नई दिल्ली/गाजियाबादः जिले के एक पॉश इलाके में दोस्त के साथ सो रहा युवक संदिग्ध हालत में लापता हो गया. इसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई कि लापता युवक की लाश गंग नहर के किनारे फेंक दी गई है. जिस व्यक्ति ने यह जानकारी पुलिस को दी, वही युवक उसके साथ सो रहा था. मामले में पुलिस गुमशुदा युवक की तलाश में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि अगर वाकई युवक की हत्या हो गई है तो उसके शव की तलाश की जा रही है.
मामला गाजियाबाद के पॉश इलाके क्रॉसिंग रिपब्लिक का है. पुलिस के मुताबिक भूरा नामक युवक लापता है. सूचना दी गई कि भूरा अपने दोस्त के साथ एक जगह पर सोया हुआ था. दोस्त का नाम पप्पन है. पप्पन ने पुलिस को बताया कि उसके दोस्त भूरा को मुकेश नाम के युवक ने अपने दो साथियों के साथ किडनैप कर लिया और फिर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी. आरोप है कि मुकेश और उसके साथियों ने भूरा के शव को मुरादनगर गंग नहर में फेंक दिया. पुलिस ने बयान को दर्ज किया और मामले में आगे की जांच पड़ताल कर रही है.
डीसीपी ग्रामीण के मुताबिक थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक में रहने एक व्यक्ति जिसका नाम पप्पन है, के द्वारा सूचना दी गई कि वह दयाफार्म के पास भूरा के साथ सोया हुआ था. रात्रि लगभग दो बजे के करीब शान्तिनगर का रहने वाला मुकेश अपने दो अन्य साथियों के साथ आया और उसने भूरा को गोली मारकर हत्या कर दी. शव को पप्पन के कहे अनुसार मुकेश और उसके अन्य साथी गंगनहर मुरादनगर लेकर गये. वहां पर जाकर शव को गंगनहर में फेंक दिया. सूचना पर घटना के अनावरण हेतु टीमों का गठन कर शव की बरामदगी हेतु प्रयास किये जा रहे हैं. सभी तथ्यों की जांच कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः कंपनी के वेयरहाउस से चोरी करने वाले 4 चोर गिरफ्तार, चोरी का सामान बरामद
पुलिस पप्पन के बयान को वेरीफाई कर रही है, लेकिन मामले में सभी पहलुओं की जांच की जा रही है. अभी तक भूरा का शव नहीं मिला है, जिसके लिए गंग नहर में सर्च ऑपरेशन चलाया गया है. पप्पन के मुताबिक वारदात मंगलवार की रात आधी रात के बाद हुई थी, जिसकी सूचना पप्पन ने बुधवार को पुलिस को दी. बताया जाता है कि मुकेश नाम के युवक से भूरा का जरूर पूर्व में एक मामूली विवाद हुआ था.