नई दिल्ली: सिग्नेचर ब्रिज के पास यमुना नदी में शव मिलने से हड़कंप मच गया है. सूचना के बाद घटनास्थल पर पुलिस पहुंची और शव को पानी से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. शव की हालत देखकर ऐसा लग रहा है कि महिला की मौत कई दिनों पहले हुई है. फिलहाल शव से ऐसा कुछ नहीं मिला है. जिससे उसकी पहचान की जा सके.
पुलिस को सड़ी हालत में मिली थी लाश: पुलिस ने महिला की पहचान के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं. दिल्ली के अलावा पड़ोसी राज्य के थानों से भी संपर्क किया जा रहा है. पुलिस के मुताबिक, तकरीबन 12 बजे यमुना नदी में शव होने की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही तिमारपुर थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और महिला के शव को गोताखोरों की मदद से बाहर निकाला. मामले में क्राइम टीम और एफएसएल की टीम से जांच कराई गई है. लाश काफी सड़ी हालत में मिली थी. जिससे अंदाजा है कि महिला की उम्र 35 से 40 साल है और उसकी मौत कई दिनों पहले हुई है.
शव की नहीं हुई पहचान: वहीं, पुलिस का कहना है कि मृतक महिला के शव के पास ऐसा कुछ बरामद नहीं हुआ है. जिससे उसकी पहचान की जा सके. आसपास रहने वालों से भी पूछताछ की गई, लेकिन किसी ने भी महिला की लाश की पहचान नहीं की. इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया गया है. दिल्ली के अलग-अलग थानों के अलावा पड़ोसी राज्यों के थानों को भी इस संबंध में सूचना दे दी गई है.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद होगा मौत का खुलासा: इसके अलावा पुलिस ने बताया कि ये साफ नहीं हो पाया है कि महिला की मौत कैसे हुई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही महिला की मौत कैसी हुई इसका पता चल पाएगा . बीते कुछ दिनों में महिलाओं की गुमशुदगी के शिकायत के मामले से महिला की मिलान कराने का प्रयास किया जा रहा है.