नई दिल्ली/नोएडा : बंद घरों से चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को दादरी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. यह चोर दिन में बंद घरों की पहले रैकी करते थे. उसके बाद रात में बंद घरों से चोरी की घटना को अंजाम देते थे. पुलिस ने मथुरापुर गोल चक्कर के पास से दोनों शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से दो अवैध तमंचा, चार कारतूस और 8000 रुपये नकद बरामद किया गया है. शातिर चोरों की पहचान अजयल और दीपक के रूप में की गई है. दोनों ग्रेटर नोएडा के ही रहने वाले हैं. दोनों चोर दादरी थाना क्षेत्र की काशीराम कॉलोनी में किराए के मकान में रहते थे.
पुलिस ने बताया कि दोनों बहुत ही शातिर किस्म के चोर हैं. इससे पहले भी कई बार चोरी की घटनाओं में जेल जा चुके हैं. इनके आपराधिक इतिहास की बात करें तो अजय पर ग्रेटर नोएडा के अलग-अलग थानों में एक दर्जन चोरी व अवैध हथियार सहित अन्य धाराओं में मामले दर्ज है. वही इसके साथी दीपक पर चोरी सहित अन्य धाराओं के 7 मामले दर्ज हैं. दोनों चोर जेल से छूट कर फिर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे और सेक्टरों में चोरी करने के लिए काशीराम कॉलोनी में किराए के मकान में रहते थे.
ये भी पढ़ें : दिल्ली सरकार का बड़ा ऐलान, 29 अनधिकृत कॉलोनियों समेत 3 गांवों को मिलेगा व्यक्तिगत हाउस सीवर कनेक्शन
दादरी थाना प्रभारी उमेश बहादुर सिंह ने बताया कि सेक्टरों के बंद घरों से चोरी की कई शिकायतें मिली थी, जिसके बाद पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई. बुधवार को दादरी पुलिस ने मथुरापुर गोल चक्कर के सर्विस रोड के पास से दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया. इनके पास से पुलिस ने दो अवैध तमंचे, चार कारतूस व चोरी के 8000 रुपये नकद बरामद किया गया है. यह दोनों शातिर किस्म के चोर हैं, जो कई बार चोरी व अन्य मामलों में जेल जा चुके हैं.
ये भी पढ़ें : राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा लंदन में होंगे सम्मानित, जानिए पूरा मामला