नई दिल्लीः पूर्वी दिल्ली के स्वामी दयानंद अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ने से भीड़ लग गई. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल नहीं रखा गया. बता दें कि जीटीबी अस्पताल और राजीव गांधी अस्पताल के मरीज भी इलाज कराने के लिए यहीं आ रहे हैं.
घंटों लाइन में लगना पड़ता है
जीटीवी अस्पताल को दिल्ली सरकार की तरफ से कोविड-19 का अस्पताल घोषित किया गया है. इस वजह से वहां के मरीज भी जनरल अस्पताल में आ गए हैं. मरीजों ने अस्पताल प्रशासन पर आरोप लगाए कि उन्हें पर्ची बनवाने के लिए घंटों लाइन में लगने पड़ते हैं.
मरीजों ने अस्पताल प्रशासन से मांग की है कि धूप से बचाने के लिए टेंट की व्यवस्था करें. वहीं अस्पताल में भीड़ के चलते सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती नजर आई. ईटीवी भारत की टीम द्वारा बात करने पर व्यवस्थाओं को ठीक करने का भरोसा दिया गया है.