नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली नगर निगम के वेस्ट विनोद नगर से आम आदमी पार्टी की निगम पार्षद गीता रावत ने क्षेत्र में जागरूकता अभियान चलाया. इस अभियान के तहत गीता रावत ने लोगों से कोरोना महामारी में सरकार का सहयोग करने की अपील की. गीता रावत ने कहा कि पूर्वी दिल्ली नगर निगम की तरफ से क्षेत्र में सैनिटाइजेशन अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन निगम कर्मचारी भी लगातार कोरोना संक्रमित हो रहे हैं, जिसकी वजह से सैनिटाइजेशन अभियान पर भी इसका असर पड़ा है.
सैनिटाइजेशन के लिए कर्मचारियों की कमी
ज्यादा से ज्यादा जगह पर सैनिटाइजेशन हो सके इसका प्रयास किया जा रहा है, लेकिन कर्मचारियों की कम संख्या की वजह से उन घरों के आसपास सैनिटाइजेशन करने का ज्यादा ध्यान किया जा रहा है, जिन घरों के आसपास संक्रमित मरीज हैं. गीता रावत ने क्षेत्र के लोगों से कहा कि अगर किसी को खाने में दिक्कत हो रही है तो वह विनोद नगर के मंगलम के पास सरकारी स्कूल में जाकर भोजन कर सकते हैं.
दिल्ली सरकार और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के प्रयास से स्कूल में जरूरतमंदों के लिए भोजन की व्यवस्था की जा रही है. गीता रावत ने क्षेत्र के लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना महामारी के संक्रमण काल में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करे.