ETV Bharat / state

ग्रीन बेल्ट पर बने अवैध निर्माण पर गरजा निगम का बुलडोजर

author img

By

Published : Mar 17, 2023, 9:30 PM IST

गाजियाबाद नगर निगम की तरफ से शहर में अवैध अतिक्रमण और अवैध कब्जा हटाने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है. वरिष्ठ संपत्ति प्रभारी अपर नगर आयुक्त और उद्यान विभाग की टीम के साथ संयुक्त अभियान चलाया गया. जिसमें वसुंधरा जोन स्थित सेक्टर 16 की ग्रीन बेल्ट को खाली कराया गया.

ग्रीन बेल्ट पर बने अवैध निर्माण पर गरजा निगम का बुलडोजर
ग्रीन बेल्ट पर बने अवैध निर्माण पर गरजा निगम का बुलडोजर
ग्रीन बेल्ट पर बने अवैध निर्माण पर गरजा निगम का बुलडोजर

नई दिल्ली/ गजियाबाद: गाजियाबाद नगर निगम ने वसुंधरा जोन स्थित सेक्टर 16 की ग्रीन बेल्ट को अवैध कब्जे से मुक्त कराया. वर्षों पुराना अतिक्रमण होने की जानकारी प्राप्त होते ही नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड़ ने तत्काल संबंधित अधिकारियों की टीम भेजकर कार्रवाई को अंजाम दिया. जोनल प्रभारी विवेक त्रिपाठी ने मौके पर जाकर ग्रीन बेल्ट तथा सर्विस रोड को होटल से कब्जा मुक्त कराया. बुलडोजर के जरिए अतिक्रमण विरोधी यह कार्रवाई की गई.

विवेक त्रिपाठी (जोनल प्रभारी वसुंधरा) ने बताया गया कि नगर आयुक्त के निर्देश पर वरिष्ठ संपत्ति प्रभारी अपर नगर आयुक्त और उद्यान विभाग की टीम के साथ संयुक्त अभियान चलाया गया. जिसमें मौके पर ग्रीन बेल्ट को खाली कराया गया. अवैध कब्जे को हटाने को लेकर काफी विवाद भी बना रहा किंतु नियमानुसार कार्रवाई करते हुए उक्त स्थल को कब्जा मुक्त किया गया. आसपास के निवासियों ने बताया कि कई वर्षों से यह कब्जा था. शुक्रवार को उक्त स्थल को निगम द्वारा कार्रवाई करते हुए मुक्त कराया गया है.

ये भी पढ़ेंः गैर भाजपा - गैर कांग्रेस दलों पर ममता की नजर, अखिलेश से मुलाकात, नवीन पटनायक से भी करेंगे बात

नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड़ ने बताया कि नगर निगम की तरफ से शहर में अवैध अतिक्रमण और अवैध कब्जा हटाने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है. अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि जहां भी अवैध अतिक्रमण या अवैध कब्जा हो उस स्थान को जल्द से जल्द कब्जा मुक्त कराया जाए. अवैध रूप से किए जा रहे कार्यों पर भी निगम का शिकंजा जारी है. शुक्रवार को चलाए गए अभियान में प्रवर्तन दल के साथ-साथ पुलिस दस्ते का भी सहयोग लिया गया.

ये भी पढ़ेंः Yes Bank Property Transfer Case: यस बैंक की संपत्तियों के हस्तांतरण की जांच के लिए सुब्रमण्यम स्वामी पहुंचे दिल्ली हाईकोर्ट

ग्रीन बेल्ट पर बने अवैध निर्माण पर गरजा निगम का बुलडोजर

नई दिल्ली/ गजियाबाद: गाजियाबाद नगर निगम ने वसुंधरा जोन स्थित सेक्टर 16 की ग्रीन बेल्ट को अवैध कब्जे से मुक्त कराया. वर्षों पुराना अतिक्रमण होने की जानकारी प्राप्त होते ही नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड़ ने तत्काल संबंधित अधिकारियों की टीम भेजकर कार्रवाई को अंजाम दिया. जोनल प्रभारी विवेक त्रिपाठी ने मौके पर जाकर ग्रीन बेल्ट तथा सर्विस रोड को होटल से कब्जा मुक्त कराया. बुलडोजर के जरिए अतिक्रमण विरोधी यह कार्रवाई की गई.

विवेक त्रिपाठी (जोनल प्रभारी वसुंधरा) ने बताया गया कि नगर आयुक्त के निर्देश पर वरिष्ठ संपत्ति प्रभारी अपर नगर आयुक्त और उद्यान विभाग की टीम के साथ संयुक्त अभियान चलाया गया. जिसमें मौके पर ग्रीन बेल्ट को खाली कराया गया. अवैध कब्जे को हटाने को लेकर काफी विवाद भी बना रहा किंतु नियमानुसार कार्रवाई करते हुए उक्त स्थल को कब्जा मुक्त किया गया. आसपास के निवासियों ने बताया कि कई वर्षों से यह कब्जा था. शुक्रवार को उक्त स्थल को निगम द्वारा कार्रवाई करते हुए मुक्त कराया गया है.

ये भी पढ़ेंः गैर भाजपा - गैर कांग्रेस दलों पर ममता की नजर, अखिलेश से मुलाकात, नवीन पटनायक से भी करेंगे बात

नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड़ ने बताया कि नगर निगम की तरफ से शहर में अवैध अतिक्रमण और अवैध कब्जा हटाने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है. अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि जहां भी अवैध अतिक्रमण या अवैध कब्जा हो उस स्थान को जल्द से जल्द कब्जा मुक्त कराया जाए. अवैध रूप से किए जा रहे कार्यों पर भी निगम का शिकंजा जारी है. शुक्रवार को चलाए गए अभियान में प्रवर्तन दल के साथ-साथ पुलिस दस्ते का भी सहयोग लिया गया.

ये भी पढ़ेंः Yes Bank Property Transfer Case: यस बैंक की संपत्तियों के हस्तांतरण की जांच के लिए सुब्रमण्यम स्वामी पहुंचे दिल्ली हाईकोर्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.