नई दिल्लीः कोरोना वायरस से संदिग्ध एक मरीज के खुदकुशी के प्रयास से उत्तर पूर्वी दिल्ली के ताहिरपुर में स्थित राजीव गांधी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया. यह मरीज निजामुद्दीन मरकज के तबलीगी जमात में शामिल होने के लिए आया था.
इसे मरकज से निकाले जाने के बाद राजीव गांधी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में क्वारंटीन के लिए लाया गया है, लेकिन वह क्वारंटीन किए जाने पर अस्पताल की खिड़की से कूदकर जान देने की कोशिश की.
छठी मंजिल से कूदने का प्रयास
जानकारी के मुताबिक मरीज को आइसोलेशन वार्ड में छठी मंजिल पर एडमिट रखा गया था. डॉक्टरों का कहना है कि करोना संदिग्ध पेशेंट के कमरे में वेंटिलेशन जरूरी होता है, इसलिए खिड़कियां बंद नहीं की गई थी. आज दोपहर 12:30 बजे की घटना है. करीब 10 मिनट तक उसने कूदने की कोशिश की.
अस्पताल बता रहा ड्रामेबाजी
अस्पताल सूत्रों का कहना है कि मरीज ने ड्रामेबाजी की है, हालांकि उसकी मनोचिकित्सक से काउंसलिंग भी कराई गई है. वह मंगलवार सुबह भर्ती हुआ था. आपको बता दें की निजामुद्दीन इलाके स्थित मर्कज से देश-विदेश से आये 2361 लोगों को निकाला गया है. कई लोगों में कोरोना के लक्षण सामने आने की वजह से उन्हें अस्पताल में एडमिट किया गया है, बाकि लोगों को क्वारंटीन में रखा गया है.