गाजियाबाद: गाजियाबाद जिले के कविनगर थाना क्षेत्र में एक पुलिसकर्मी ने युवक की जमकर पिटाई कर दी. आरोपी पुलिसकर्मी ने युवक को जमीन पर गिराकर लात-घूंसों से पीटा. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आरोपी पुलिसकर्मी मधुबन बापूधाम थाने में सिपाही है. वीडियो 14 अगस्त का है.
वायरल वीडियो के अनुसार, एक व्यक्ति सड़क पर गिरा है. उसको वर्दीधारी सिपाही लात-घूसों से जमकर पीट रहा है. पुलिसवाला होने की वजह से किसी ने पिटने वाले शख्स को बचाने की हिम्मत नहीं जुटाई. जब इस सिपाही ने उस व्यक्ति के सीने पर लात मारनी शुरू की, तब लोगों ने उसको रोका.
कविनगर के SP का बयान: मामले में एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव ने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से वायरल वीडियो मिला है. इसमें सिपाही मारपीट करता दिख रहा है. इस प्रकरण के संबंध में वीडियो के आधार पर सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी सिपाही को सस्पेंड कर दिया गया है. और उसके खिलाफ विभागीय जांच करने का आदेश दिया गया है.
बहन को छेड़ा तो कर दी पिटाईः जानकारी के अनुसार, सिपाही ने बताया कि पिटने वाला शख्स मेरी बहन पर कमेंट्स करता था. इसके बाद उसकी पिटाई की गई है. हालांकि पुलिस अफसरों का कहना है कि अगर ऐसा था तो सिपाही को कानूनी तरीके से एक्शन लेना चाहिए था. इस तरह सड़क पर किसी की पिटाई करने से पुलिस की छवि धूमिल हुई है, इसलिए निलंबित किया गया है.