नई दिल्ली: पुलिस में कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात धर्मवीर शर्मा पिछले तीन दिन से लापता हैं. धर्मवीर की कार न्यू अशोक नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोडली नहर के पास से बरामद हुई है. पुलिस शिकायत के आधार पर मामले की जांच में जुटी हैं.
जानकारी के मुताबिक 50 वर्षीय धर्मवीर शर्मा परिवार के साथ कोडली इलाके में रहते हैं. धर्मवीर सेकंड बटालियन में तैनात हैं. मंगलवार रात करीब 11.30 बजे किसी काम के लिए जाने का बोल कर घर से अपनी कार से निकले लेकिन सुबह तक नहीं लौटे.
घर से जाने के बाद दूसरे दिन उन्हें कॉल किया गया, लेकिन फोन नहीं उठा. परिजनों ने सेकंड बटालियन से पता किया तो पता चला कि वह ड्यूटी पर नहीं हैं. इस बीच गुरुवार तड़के धर्मवीर की कार कोडली नहर के किनारे मिलने की खबर मिली, जिसके बाद परिजनों ने जाकर देखा तो गाड़ी तो थी लेकिन धर्मवीर का कोई पता नहीं था.
मामले की शिकायत पुलिस को देने के बाद न्यू अशोक नगर थाना पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर मामले की जांच शूरू कर दी, लेकिन अब तक धर्मवीर का कोई पता नहीं चल पाया है.
परिजनों का आरोप है कि धर्मवीर का अपहरण किया गया है. परिजनों के मुताबिक कुछ साल पहले उनके किराएदारों ने उनके मकान पर कब्जा कर करीब दो करोड़ 75 लाख लोन ले लिया था. ये मामला कोर्ट में चल रहा था. इस मामले को लेकर धर्मवीर पर गाजियाबाद में जानलेवा हमला भी हो चुका है. परिजनों का आरोप है कि इन्हीं लोगों ने धर्मवीर का अपहरण करवाया है, फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.