नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में पेट्रोल-डीजल के बढ़े दामों को लेकर कांग्रेस लगातार प्रदर्शन पर प्रदर्शन कर रही है. बाबरपुर विधानसभा से कांग्रेस के सभी ब्लॉक अध्यक्षों ने स्थानीय विधायक और दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री गोपाल राय के कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा हैं. उन्होंने मांग की है कि जल्द से जल्द पेट्रोल और डीजल के दामों पर दिल्ली सरकार की ओर से लगाया गया वैट वापस लिया जाए.
बाबरपुर विधानसभा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और स्थानीय विधानसभा के ब्लॉक अध्यक्षों ने हाथों में पेट्रोल-डीजल के बढ़े दामों के विरोध में केजरीवाल सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. इसके बाद दिल्ली कैबिनेट मंत्री गोपाल राय की विधानसभा में उनके कार्यालय पर जाकर जमकर केजरीवाल हाय हाय के नारे लगाए.
कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने एक ज्ञापन भी सौंपा है. जिसमें तेल की कीमतों पर दिल्ली सरकार की ओर से लगाया गया वैट तुरंत वापस लेने की मांग की गई है. क्योंकि इनका कहना है कि सरकार ने शराब पर लगाए हुए वै को तो वापस ले लिया. लेकिन तेल के दामों पर लगाए गए वैट को वापस क्यों नहीं लिया. इससे तो आम जनता की जेब पर दिल्ली सरकार डाका डाल रही है.
कांग्रेस नेताओं ने किया प्रदर्शन
प्रदर्शन के दौरान सुभाष मोहल्ला ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नफीस खान, जनता कॉलोनी ब्लॉक के अध्यक्ष प्रदीप सेन, कर्दम पुरी ब्लॉक के अध्यक्ष सगीर खान, इकबाल ईलाही, आरिफ, अंकित चौधरी, समीर कश्यप, बाबू भाई और बहुत से कांग्रेसी कार्यकर्त्ता मौजूद रहे.