नई दिल्ली: गाजियाबाद में नगर निकाय चुनाव के लिए चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन है. चुनाव प्रचार के आखिरी दिन तमाम राजनीतिक पार्टियां पूरी जान झोकती हुई नजर आ रही हैं. BJP के पक्ष में माहौल बनाने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी गाजियाबाद में जनसभा कर चुके हैं. एक तरफ तमाम पार्टी के दिग्गज नेता गाजियाबाद आकर भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील कर रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हमशक्ल जगदीश रावत भी मजबूती के साथ भाजपा के पक्ष में चुनाव प्रचार करने में जुटे हुए हैं. चाल से लेकर स्टाइल तक जगदीश रावत का हूबहू सीएम योगी की तरह दिखाई पड़ता है.
जगदीश रावत को देखने के लिए उमड़ती है भीड़: नगर निकाय चुनाव के दौरान जगदीश रावत को भाजपा प्रत्याशी अपने क्षेत्रों में निमंत्रण भेजकर बुलवा रहे हैं. जहां भी जगदीश रावत जाकर चुनाव प्रचार करते हैं वहां पर लोगों का एक बड़ा हुजूम इकट्ठा हो जाता है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जैसी चाल और उनके जैसे दिखाई देने वाले जगदीश रावत को देख लोग एकदम चौक जाते हैं. मानो मुख्यमंत्री योगी ही उनके बीच आ गए हो.
खासतौर पर चुनाव प्रचार के लिए बुलाते हैं प्रत्याशी: जगदीश रावत ने बताया कि चुनाव प्रचार में उनका पूरा दिन बीत जाता है. अलग-अलग इलाके में उन्हें चुनाव प्रचार करने के लिए प्रत्याशियों द्वारा बुलाया जाता है. आज भी जगदीश रावत ने कई वार्डों में जाकर भाजपा के पक्ष में चुनाव प्रचार किया है. हालांकि जगदीश रावत कहते हैं कि जब वह चुनाव प्रचार करते हैं, तो एक बड़ा हुजूम उमड़ता है. लोग उनकी वजह से नहीं, बल्कि सीएम योगी से प्रेम और लगाव के चलते उनके पास आते हैं. वह कहते हैं, यह भीड़ मेरे लिए नहीं, बल्कि महाराज के लिए होती है.
योगी आदित्यनाथ को मानते हैं अपना आदर्श: जगदीश रावत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपना आदर्श मानते हैं और उनके द्वारा समाज के हित के लिए किए गए कामों से बेहद प्रभावित हैं. हाल ही में गाजियाबाद में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनसभा करके चले गए थे. वहीं, जब कार्यक्रम समाप्त हुआ और जगदीश रावत बाहर निकले तब बड़ी संख्या में लोग उनके पीछे-पीछे चलने लगे. कई लोगों ने उनके साथ सेल्फी क्लिक की. इस दौरान एक महिला भी उनके समक्ष अपनी समस्या लेकर पहुंची.
उत्तराखंड निवासी हैं जगदीश रावत: लोगों ने महिला को बताया कि यह मुख्यमंत्री योगी की तरह देखने वाले जगदीश रावत हैं. वहीं, उन्होंने चुनाव लड़ने पर कहा कि अगर पार्टी मौका देती है तो वह जरूर चुनाव लड़ेंगे. सोशल मीडिया पर भी जगदीश रावत की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है. जगदीश रावत दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करते हैं. और मूल रूप से उत्तराखंड के रहने वाले हैं.
ये भी पढ़ें: Opposition Unity : ओडिशा CM नवीन पटनायक से मिले नीतीश कुमार, विपक्ष एकता पर हुई बात