नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के मेयर निर्मल जैन ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का सिर्फ एक ही एजेंडा बचा हुआ है. वह सिर्फ पॉलिटिकल एजेंडे पर लगे हुए हैं.
'केजरीवाल निगम में अराजकता का माहौल चाहतें हैं'
निर्मल जैन ने कहा कि अरविंद केजरीवाल का एक ही पॉलिटिकल एजेंडा है और वह है निगम का चुनाव, जो सवा साल बाद होने वाला है. अरविंद केजरीवाल चाहते हैं कि निगम में कोई विकास कार्य न हो, निगम में अराजकता का माहौल हो जाए, निगम अस्त व्यस्त हो जाए, लेकिन वह उनका पॉलिटिकल एजेंडे कामयाब होने नहीं देंगे. वह लोग इस लड़ाई को घर-घर तक लेकर जाएंगे.
ये भी पढ़ें: अतिथि शिक्षकों पर ट्वीट कर फंसी आम आदमी पार्टी, अतिथि शिक्षकों ने दावे को बताया झूठ
'मुख्यमंत्री ने हमसे मिलना भी जरूरी नहीं समझा'
निर्मल जैन ने कहा कि निगम के बकाए की मांग को लेकर वो लोग 13 दिनों तक मुख्यमंत्री आवास पर इस इंतजार पर धरना पर बैठे रहे कि मुख्यमंत्री उनसे मुलाकात करेंगे और निगम का बकाया देने की बात कहेंगे लेकिन निगम का बकाया तो दूर मुख्यमंत्री ने उन लोगों से मिलना भी जरूरी नहीं समझा. अब इस लड़ाई को जनता के बीच ले जाया जाएगा. साथ ही कानूनी रूप से भी लड़ाई लड़ी जाएगी.