नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएजा में थाना ईकोटेक 3 पुलिस और लुटेरे बदमाश के बीच बुधवार देर रात आम्रपाली मॉल के पास मुठभेड़ हो (clash between police and miscreant) गई. घटना में बदमाश घायल हो गया जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया. पुलिस ने बदमाश के पास से एक अवैध तमंचा, कारतूस और एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है.
एडिशनल डीसीपी साद मियां खान ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर बुधवार देर रात आम्रपाली मॉल के पीछे ईकोटेक 3 पुलिस चेकिंग कर रही थी. तभी पुलिस को बाइक पर एक संदिग्ध आता हुआ दिखाई दिया. जब पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया तो वह फायरिंग करते हुए वहां से भागने लगा. पुलिस की जवाबी कार्रवाही में बदमाश के पैर में गोली लगी, जिसे घायल अवस्था में गिरफ्तार कर इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा. बदमाश का नाम आबिद है और वह सुरपुरा का रहने वाला है.
एडिशनल डीसीपी ने बताया कि 20 अक्टूबर को साहिल नाम के आरोपी ने अपने साथियों, सचिन और आबिद के साथ मिलकर एक पोलो कार लूटी थी. इसके बाद पीड़ित की शिकायत पर थाना ईकोटेक 3 में मामला दर्ज किया गया जिसमें पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 28 अक्टूबर को बुलंदशहर निवासी आरोपी बदमाश मनोज व ईकोटेक 3 थाना क्षेत्र के चौगानपुर निवासी साहिल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था और उनके पास से लूट की कार भी पुलिस ने बरामद कर ली थी.
यह भी पढ़ें-ग्रेटर नोएडा: पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ में बदमाश घायल, गैंगस्टर एक्ट के एक मामले में था फरार
इसके बाद पुलिस ने 8 नवंबर को सैनी गांव निवासी आरोपी सचिन को भी थाना ईकोटेक 3 पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया और उसके कब्जे से एक तमंचा दो कारतूस सहित अन्य सामान पुलिस ने बरामद किया था. इस मामले में आबिद फरार चल रहा था. आबिद पर थाना ईकोटेक 3 में आधा दर्जन के करीब मामले दर्ज है जिनमें लूट व चोरी की घटनाएं भी शामिल हैं. पुलिस काफी समय से आरोपी की तलाश कर रही थी जिसे बुधवार देर रात मुठभेड़ के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप