ETV Bharat / state

गाजियाबाद मेट्रो के ठीक आगे आ गई युवती, CCTV फुटेज दहला देगा दिल - CCTV फुटेज दहला देगा दिल

गाजियाबाद से एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है. वीडियो गाजियाबाद मेट्रो स्टेशन का है. यहां एक युवती अचानक से मेट्रो लाइन के आगे पहुंच जाती है, जिस पर तेज गति से मेट्रो आ रही थी, लेकिन सीआईएसएफ के जवान ने तत्परता दिखाते हुए उसकी जान बचा ली. (CISF personnel saved girl in Ghaziabad)

CISF personnel saved girl in Ghaziabad
गाजियाबाद मेट्रो ट्रेन के ठीक आगे आ गई युवती
author img

By

Published : Jan 11, 2023, 12:25 PM IST

गाजियाबाद मेट्रो ट्रेन के ठीक आगे आ गई युवती

नई दिल्ली/गाजियाबाद: अर्थला मेट्रो स्टेशन का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक सीआईएसएफ कर्मी की वजह से एक युवती की जान बाल-बाल बच गई. यह युवती मेट्रो स्टेशन पर उस समय मेट्रो की लाइन के आगे गलती से पहुंच गई थी, जिस समय सामने से मेट्रो तेज गति से आ रही थी, लेकिन सीआईएसएफ कर्मी ने जिस तरह से तत्परता दिखाई है कि उसकी तारीफ चारों तरफ हो रही है. (CISF personnel saved girl in Ghaziabad)

मामला गाजियाबाद के अर्थला मेट्रो स्टेशन का है, जहां का 7 तारीख का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवती मेट्रो का इंतजार कर रही थी. बताया जा रहा है कि युवती को लगा कि उसका कोई सामान मेट्रो की पटरी पर गिर गया है. उसने इधर-उधर देखे बगैर मेट्रो की पटरी की तरफ जा कर नीचे देखना शुरू कर दिया. वह पटरी की तरफ आगे झुक गई और उसे पता तक नहीं चला कब मेट्रो ट्रेन आ गई. मेट्रो और युवती के बीच में फासला बेहद कम रह गया था. तभी अचानक सीआईएसएफ के इंस्पेक्टर संजीव कुमार शर्मा ने अपनी तत्परता दिखाते हुए युवती को पटरी से पीछे की तरफ खींच लिया, नहीं तो युवती की जान जा सकती थी.

वहीं अस मामले में अब जांच की बात कही जा रही है. सीआईएसएफ की तरफ से जो बयान जारी किया गया है, उसमें भी संजीव कुमार शर्मा की तारीफ की गई है. वीडियो में भी यह सब कुछ दिखाई दे रहा है. युवती अचानक आगे चली गई थी और उसकी जान पर बन आई थी.

मेट्रो स्टेशन पर लगातार इस बात की हिदायत दी जाती है कि पटरी वाले हिस्से से दूर रहें. इसके लिए बकायदा एक पीली रेखा भी बनाई गई है. उससे आगे जाने से लोगों को रोका जाता है, लेकिन गाहे-बगाहे लोग ऐसी हरकत कर बैठते हैं जिससे उनकी जान खतरे में पड़ जाती है. सीआईएसएफ समय-समय पर ऐसे लोगों की मदद करती रहती है. वाकई अगर वक्त रहते युवती को पटरी की तरफ से पीछे नहीं खींचा गया होता तो उसकी जान जा सकती थी. यह सीआईएसएफ की तत्परता का एक बड़ा उदाहरण है.

ये भी पढ़ें: ETV BHARAT की खबर का असर: दिल्ली सरकार ने झुग्गियां तोड़ने का आदेश लिया वापस

गाजियाबाद मेट्रो ट्रेन के ठीक आगे आ गई युवती

नई दिल्ली/गाजियाबाद: अर्थला मेट्रो स्टेशन का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक सीआईएसएफ कर्मी की वजह से एक युवती की जान बाल-बाल बच गई. यह युवती मेट्रो स्टेशन पर उस समय मेट्रो की लाइन के आगे गलती से पहुंच गई थी, जिस समय सामने से मेट्रो तेज गति से आ रही थी, लेकिन सीआईएसएफ कर्मी ने जिस तरह से तत्परता दिखाई है कि उसकी तारीफ चारों तरफ हो रही है. (CISF personnel saved girl in Ghaziabad)

मामला गाजियाबाद के अर्थला मेट्रो स्टेशन का है, जहां का 7 तारीख का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवती मेट्रो का इंतजार कर रही थी. बताया जा रहा है कि युवती को लगा कि उसका कोई सामान मेट्रो की पटरी पर गिर गया है. उसने इधर-उधर देखे बगैर मेट्रो की पटरी की तरफ जा कर नीचे देखना शुरू कर दिया. वह पटरी की तरफ आगे झुक गई और उसे पता तक नहीं चला कब मेट्रो ट्रेन आ गई. मेट्रो और युवती के बीच में फासला बेहद कम रह गया था. तभी अचानक सीआईएसएफ के इंस्पेक्टर संजीव कुमार शर्मा ने अपनी तत्परता दिखाते हुए युवती को पटरी से पीछे की तरफ खींच लिया, नहीं तो युवती की जान जा सकती थी.

वहीं अस मामले में अब जांच की बात कही जा रही है. सीआईएसएफ की तरफ से जो बयान जारी किया गया है, उसमें भी संजीव कुमार शर्मा की तारीफ की गई है. वीडियो में भी यह सब कुछ दिखाई दे रहा है. युवती अचानक आगे चली गई थी और उसकी जान पर बन आई थी.

मेट्रो स्टेशन पर लगातार इस बात की हिदायत दी जाती है कि पटरी वाले हिस्से से दूर रहें. इसके लिए बकायदा एक पीली रेखा भी बनाई गई है. उससे आगे जाने से लोगों को रोका जाता है, लेकिन गाहे-बगाहे लोग ऐसी हरकत कर बैठते हैं जिससे उनकी जान खतरे में पड़ जाती है. सीआईएसएफ समय-समय पर ऐसे लोगों की मदद करती रहती है. वाकई अगर वक्त रहते युवती को पटरी की तरफ से पीछे नहीं खींचा गया होता तो उसकी जान जा सकती थी. यह सीआईएसएफ की तत्परता का एक बड़ा उदाहरण है.

ये भी पढ़ें: ETV BHARAT की खबर का असर: दिल्ली सरकार ने झुग्गियां तोड़ने का आदेश लिया वापस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.