ETV Bharat / state

स्वदेशी जागरण मंच के चौपाल संगठन ने 100 कामकाजी महिलाओं को दिया लघु ऋण - राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद दुष्यंत गौतम

स्वदेशी जागरण मंच के चौपाल संगठन की तरफ से दिलशाद गार्डन में 100 महिलाओं को लघु ऋण वितरित किया. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद दुष्यंत गौतम इस दौरान मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि चौपाल के माध्यम से 100 जरुरतमंद महिलाओं को लघु ऋण दिया गया ताकि वह आत्मनिर्भर बन सके.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 12, 2023, 10:48 PM IST

100 कामकाजी महिलाओं को वितरित किया गया ऋण

नई दिल्लीः स्वदेशी जागरण मंच के चौपाल संगठन की तरफ से शाहदरा जिला के दिलशाद गार्डन में 100 से ज्यादा कामकाजी महिलाओं में लोन का वितरण किया गया. कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद दुष्यंत गौतम, शाहदरा जिला बीजेपी अध्यक्ष लता गुप्ता, निगम पार्षद पंकज लूथरा, वीर सिंह पवार, पूर्व पार्षद कुमारी रिंकू सहित क्षेत्र के कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे. कार्यक्रम का संचालन पूर्व डिप्टी मेयर संजय गोयल ने किया.

दुष्यंत गौतम ने कहा कि चौपाल एक ऐसा संगठन है, जो जात-पात भेदभाव से ऊपर उठकर महिलाओं को स्वावलंबी और आत्मनिर्भर बनाने का काम कर रहा है. इससे न केवल गरीब अमीर होता है बल्कि देश भी शक्तिशाली होता है. चौपाल के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस सपने को साकार करने का प्रयास किया जा रहा है, जिसमें उन्होंने कहा था कि नौकरी मांगने वाला नहीं बल्कि नौकरी देने वाला बनाना चाहता हूं.

संजय गोयल ने बताया कि चौपाल के माध्यम से शाहदरा विधानसभा क्षेत्र में रहने वाली 100 से अधिक कामकाजी जरूरतमंद महिलाओं को लघु ऋण उपलब्ध कराया गया है, ताकि वह अपने कामकाज को और भी बेहतर कर सकें. संजय गोयल ने बताया कि चौपाल का 126वां कार्यक्रम था. अब तक 35000 से ज्यादा महिलाओं को चौपाल की तरफ से लघु ऋण उपलब्ध कराया जा चुका है.

ये भी पढ़ेंः Parliament session : विपक्ष एजेंसियों की कार्रवाई पर घेरेगा, सरकार की प्राथमिकता वित्त विधेयक पारित कराना

गोयल ने बताया कि प्रत्येक महिलाओं को 20 हजार का लोन उपलब्ध कराया गया है. पहले यह राशि 10 हजार थी, लेकिन इसे अब बढ़ाकर 20 हजार कर दिया गया है. गोयल ने बताया कि चौपाल के माध्यम से ऋण लेने वाले सभी महिलाएं लोन समय पर चुका देती है, जिससे और भी ज्यादा महिलाओं को मदद पहुंचाई जा रही है. पंकज लूथरा ने कहा कि चौपाल संगठन के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसी कामकाजी महिलाएं जो अपने कारोबार को पैसे की वजह से आगे नहीं बना पा रही हैं, उन्हें मदद पहुंचा कर चौपाल संगठन सराहनीय कार्य कर रहा है.

ये भी पढ़ेंः Delhi Tourism Food Festival: तिहाड़ जेल बेकरी प्रोडक्ट्स बने लोगों के आकर्षक का केंद्र

100 कामकाजी महिलाओं को वितरित किया गया ऋण

नई दिल्लीः स्वदेशी जागरण मंच के चौपाल संगठन की तरफ से शाहदरा जिला के दिलशाद गार्डन में 100 से ज्यादा कामकाजी महिलाओं में लोन का वितरण किया गया. कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद दुष्यंत गौतम, शाहदरा जिला बीजेपी अध्यक्ष लता गुप्ता, निगम पार्षद पंकज लूथरा, वीर सिंह पवार, पूर्व पार्षद कुमारी रिंकू सहित क्षेत्र के कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे. कार्यक्रम का संचालन पूर्व डिप्टी मेयर संजय गोयल ने किया.

दुष्यंत गौतम ने कहा कि चौपाल एक ऐसा संगठन है, जो जात-पात भेदभाव से ऊपर उठकर महिलाओं को स्वावलंबी और आत्मनिर्भर बनाने का काम कर रहा है. इससे न केवल गरीब अमीर होता है बल्कि देश भी शक्तिशाली होता है. चौपाल के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस सपने को साकार करने का प्रयास किया जा रहा है, जिसमें उन्होंने कहा था कि नौकरी मांगने वाला नहीं बल्कि नौकरी देने वाला बनाना चाहता हूं.

संजय गोयल ने बताया कि चौपाल के माध्यम से शाहदरा विधानसभा क्षेत्र में रहने वाली 100 से अधिक कामकाजी जरूरतमंद महिलाओं को लघु ऋण उपलब्ध कराया गया है, ताकि वह अपने कामकाज को और भी बेहतर कर सकें. संजय गोयल ने बताया कि चौपाल का 126वां कार्यक्रम था. अब तक 35000 से ज्यादा महिलाओं को चौपाल की तरफ से लघु ऋण उपलब्ध कराया जा चुका है.

ये भी पढ़ेंः Parliament session : विपक्ष एजेंसियों की कार्रवाई पर घेरेगा, सरकार की प्राथमिकता वित्त विधेयक पारित कराना

गोयल ने बताया कि प्रत्येक महिलाओं को 20 हजार का लोन उपलब्ध कराया गया है. पहले यह राशि 10 हजार थी, लेकिन इसे अब बढ़ाकर 20 हजार कर दिया गया है. गोयल ने बताया कि चौपाल के माध्यम से ऋण लेने वाले सभी महिलाएं लोन समय पर चुका देती है, जिससे और भी ज्यादा महिलाओं को मदद पहुंचाई जा रही है. पंकज लूथरा ने कहा कि चौपाल संगठन के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसी कामकाजी महिलाएं जो अपने कारोबार को पैसे की वजह से आगे नहीं बना पा रही हैं, उन्हें मदद पहुंचा कर चौपाल संगठन सराहनीय कार्य कर रहा है.

ये भी पढ़ेंः Delhi Tourism Food Festival: तिहाड़ जेल बेकरी प्रोडक्ट्स बने लोगों के आकर्षक का केंद्र

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.