ETV Bharat / state

IB अधिकारी अंकित शर्मा की हत्या के मामले में चार्जशीट दाखिल, दस लोगों पर आरोप

author img

By

Published : Jun 3, 2020, 4:46 PM IST

अंकित शर्मा हत्या मामले में चार्जशीट दाखिल कर दी गई है. इसमें आम आदमी पार्टी के निलंबित पार्षद ताहिर हुसैन समेत दस लोगों को आरोपी बनाया गया है.

IB officer Ankit Sharma
आईबी अधिकारी अंकित शर्मा

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने दिल्ली दंगों के दौरान आईबी अधिकारी अंकित शर्मा की हत्या के मामले में दिल्ली की कड़कड़डूमा कोर्ट में चार्जशीट दाखिल किया है. चार्जशीट में आम आदमी पार्टी के निलंबित पार्षद ताहिर हुसैन समेत दस लोगों को आरोपी बनाया गया है. इस मामले में मुख्य आरोपी सलमान को बनाया गया है. वहीं कोर्ट इस चार्जशीट पर 16 जून को विचार करेगा.



'ताहिर हुसैन ने भीड़ का नेतृत्व किया'

क्राइम ब्रांच की चार्जशीट में कहा गया है कि 24 और 25 फरवरी को ताहिर हुसैन ने अपने घर और चांद बाग पुलिया के पास मस्जिद से भीड़ का नेतृत्व किया और उसे सांप्रदायिक रुप दिया. चार्जशीट में कहा गया है कि अंकित शर्मा हत्या के लिए साजिश रची गई थी. अंकित शर्मा को ताहिर हुसैन के नेतृत्व में भीड़ ने खास रुप से टारगेट किया. खजूरी खास इलाके में ताहिर हुसैन के घर के बाहर वारदात हुई. शर्मा की हत्‍या के बाद भीड़ ने एक नाले में लाश फेंक दी.


पुलिस ने सबूत होने का दावा किया

पुलिस का दावा किया कि उनके पास इस बात के सबूत हैं कि कुछ लोग लाश नाले में फेंक रहे हैं. डॉक्‍टरों ने पाया था कि तेज धार वाले हथियार से 51 वार के निशान हैं. ताहिर ने ही चांद बाग इलाके में भीड़ को उकसाया. चार्जशीट में मुख्‍य आरोपी सलमान जिसकी मोबाइल कॉल ट्रेस की गई थी.



अंकित के पिता के बयान पर केस दर्ज

दिल्ली हिंसा के मामले में पिछले 2 जून को क्राइम ब्रांच ने कड़कड़डूमा कोर्ट में चार्जशीट दाखिल किया था जिसमें ताहिर हुसैन को मास्टरमाइंट बताया गया है. दिल्ली पुलिस ने अंकित के पिता के बयान पर ताहिर हुसैन के खिलाफ केस दर्ज किया है. ताहिर हुसैन के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302, 365, 201 और धारा 34 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. उसके छत से काफी मात्रा में हिंसा में इस्तेमाल किए गए सामान बरामद किए गए.

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने दिल्ली दंगों के दौरान आईबी अधिकारी अंकित शर्मा की हत्या के मामले में दिल्ली की कड़कड़डूमा कोर्ट में चार्जशीट दाखिल किया है. चार्जशीट में आम आदमी पार्टी के निलंबित पार्षद ताहिर हुसैन समेत दस लोगों को आरोपी बनाया गया है. इस मामले में मुख्य आरोपी सलमान को बनाया गया है. वहीं कोर्ट इस चार्जशीट पर 16 जून को विचार करेगा.



'ताहिर हुसैन ने भीड़ का नेतृत्व किया'

क्राइम ब्रांच की चार्जशीट में कहा गया है कि 24 और 25 फरवरी को ताहिर हुसैन ने अपने घर और चांद बाग पुलिया के पास मस्जिद से भीड़ का नेतृत्व किया और उसे सांप्रदायिक रुप दिया. चार्जशीट में कहा गया है कि अंकित शर्मा हत्या के लिए साजिश रची गई थी. अंकित शर्मा को ताहिर हुसैन के नेतृत्व में भीड़ ने खास रुप से टारगेट किया. खजूरी खास इलाके में ताहिर हुसैन के घर के बाहर वारदात हुई. शर्मा की हत्‍या के बाद भीड़ ने एक नाले में लाश फेंक दी.


पुलिस ने सबूत होने का दावा किया

पुलिस का दावा किया कि उनके पास इस बात के सबूत हैं कि कुछ लोग लाश नाले में फेंक रहे हैं. डॉक्‍टरों ने पाया था कि तेज धार वाले हथियार से 51 वार के निशान हैं. ताहिर ने ही चांद बाग इलाके में भीड़ को उकसाया. चार्जशीट में मुख्‍य आरोपी सलमान जिसकी मोबाइल कॉल ट्रेस की गई थी.



अंकित के पिता के बयान पर केस दर्ज

दिल्ली हिंसा के मामले में पिछले 2 जून को क्राइम ब्रांच ने कड़कड़डूमा कोर्ट में चार्जशीट दाखिल किया था जिसमें ताहिर हुसैन को मास्टरमाइंट बताया गया है. दिल्ली पुलिस ने अंकित के पिता के बयान पर ताहिर हुसैन के खिलाफ केस दर्ज किया है. ताहिर हुसैन के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302, 365, 201 और धारा 34 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. उसके छत से काफी मात्रा में हिंसा में इस्तेमाल किए गए सामान बरामद किए गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.