नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के जिला एमएमजी अस्पताल में अब डॉक्टरों और कर्मचारियों की मनमानी नहीं चल सकेगी. जिले के एमएमजी अस्पताल की निगरानी अब लखनऊ स्थित उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य भवन के इंटीग्रेटेड कंट्रोल कमांड सेंटर से की जाएगी. अस्पताल में कुल 16 स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. सीसीटीवी कैमरों के फीड को सीधे आईसीसी से मॉनिटर किया जाएगा. योगी सरकार की इस पहल के बाद के एमएमजी अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाएं और बेहतर होंगी.
जिला एमएमजी अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ मनोज चतुर्वेदी के मुताबिक, शासन द्वारा जारी किए गए आदेशों का शत-प्रतिशत पालन किया जा रहा है. जिला एमएमजी अस्पताल में 16 प्वाइंट्स पर कैमरे लगाए गए हैं. कैमरों के रखरखाव और संचालन की देखरेख के लिए दो अधिकारियों को नामित किया गया है. सभी 16 पॉइंट्स पर लगे कैमरों की सीसीटीवी फुटेज की मॉनिटरिंग अस्पताल प्रशासन के साथ-साथ शासन स्तर पर बैठे अधिकारियों द्वारा भी की जा रही है.
यह भी पढ़ें-NDMC ने शिकायत निवारण सुविधा शिविर का किया आयोजन, जानें कैसे कर सकते हैं शिकायत
उन्होंने बताया कि हमारा प्रयास रहता है कि मरीजों को बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सके. अस्पताल स्तर पर सीसीटीवी की मॉनिटरिंग की जाती है. साथ ही दिन में दो बार अस्पताल के समस्त वार्ड और ओपीडी में जाकर मरीजों से फीडबैक लिया जाता है. बता दें कि पहले भी गाजियाबाद के एमएमजी अस्पताल से लापरवाही की कई तस्वीरें सामने आ चुकी हैं. शासन का सीसीटीवी से निगरानी करने का उद्देश्य, चिकित्सा व्यवस्थाओं पर नजर रख अव्यस्थाओं को दूर करना है. अब सीसीटीवी के माध्यम से रजिस्ट्रेशन काउंटर, ओपीडी, दवा वितरण काउंटर, इमरजेंसी वार्ड, एक्सरे रूम आदि स्थानों पर नजर रखी जाएगी.
यह भी पढ़ें-Karkardooma Court ने व्यक्ति को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोपी को अंतरिम जमानत देने से मना किया