ETV Bharat / state

जागरूकता और स्क्रीनिंग से कम किया जा सकता है कैंसर का खतरा

वैश्विक स्तर पर मृत्यु के प्रमुख कारणों में से एक कैंसर है, इससे हर साल लाखों लोगों की मौत हो जाती है. इसी को देखते हुए दिल्ली एक अस्पताल में सुपर पावर ऑफ सर्वाइवर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को कैंसर के प्रति जागरूक किया गया.

delhi news
दिल्ली में कैंसर का जागरूकता कार्यक्रम
author img

By

Published : Feb 5, 2023, 11:18 AM IST

जागरूकता और स्क्रीनिंग से कम किया जा सकता है कैंसर का खतरा

नई दिल्ली: वर्ल्ड कैंसर डे के मौके पर पूर्वी दिल्ली के वसुंधरा एंक्लेव स्थित धरमशिला नारायण सुपरस्पेशलिटी अस्पताल में सुपर पावर ऑफ सर्वाइवर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को कैंसर के प्रति जागरूक किया गया. इस दौरान कैंसर से जंग जीत कर आए मरीजों ने अपना अनुभव साझा कर लोगों को प्रोत्साहित किया.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वरिष्ठ कैंसर रोग विशेषज्ञों ने बताया कि भारत में प्रति दिन तकरीबन 4000 कैंसर के नए मरीजों का पता चल रहा है. भारत में पांचवीं सबसे ज्यादा मौत की वजह कैंसर है. वर्ष 2022 में देशभर में कैंसर के 57 लाख मरीज सामने आए थे, लेकिन 2025 तक में यह बढ़कर 1.14 करोड़ होने का अनुमान है.

वरिष्ठ कैंसर सर्जन डॉ अंशुमान कुमार का कहना है कि कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी के लिए रोकथाक का प्रयास सबसे जरूरी है. इसमें जागरूकता और स्क्रीनिंग सबसे महत्वपूर्ण है. स्क्रीनिंग से कैंसर का शुरुआती दौर में पकड़ में आ जाता है. जिसका इलाज आसानी से संभव है. उन्होंने बताया कि भारत, कैंसर के इलाज में विश्व में किसी से कम नहीं है. कैंसर सर्जरी में विश्व भारत से सीख रहा है.

ये भी पढ़ें : दिल्ली के शास्त्री पार्क में बेकरी की दुकान में लगी भीषण आग, दो झुलसे

डॉक्टर कनिका शर्मा सूद ने बताया कि कैंसर जानलेवा बीमारी है, जिसका दर लगातार बढ़ रहा है. हम जागरूकता से 50 प्रतिशत कैंसर को रोक सकते हैं. इसमें खान पान की कमी, पेट का मोटापा, वायरस इनफेक्शन, तम्बाकू का सेवन सबसे प्रमुख वजह है. उन्होंने कहा कि कैंसर के मरीज इलाज से डरते हैं, जिसकी वजह से बीमारी और खतरनाक रूप ले लेता है.

वहीं, कैंसर सर्वाइवर कुलबीर कौर ने बताया कि उन्हें 16 साल पहले कैंसर हुआ था. उस वक्त वह बहुत घबरा गई थी, लेकिन उन्होंने हिम्मत से काम लिया और वह आज स्वस्थ है. इंडियन कैंसर सोसाइटी से जुड़कर वह लोगों को इस बीमारी के प्रति जागरूक कर रही हैं. साथ ही मरीजों को अपना अनुभव साझा कर उन्हें इस बात का संदेश देती है कि कैंसर से से ठीक हुआ जा सकता है.

ये भी पढ़ें : G-20 Summit: एजेंसियों को LG का आदेश, दिल्ली के कायाकल्प की करें तैयारी

जागरूकता और स्क्रीनिंग से कम किया जा सकता है कैंसर का खतरा

नई दिल्ली: वर्ल्ड कैंसर डे के मौके पर पूर्वी दिल्ली के वसुंधरा एंक्लेव स्थित धरमशिला नारायण सुपरस्पेशलिटी अस्पताल में सुपर पावर ऑफ सर्वाइवर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को कैंसर के प्रति जागरूक किया गया. इस दौरान कैंसर से जंग जीत कर आए मरीजों ने अपना अनुभव साझा कर लोगों को प्रोत्साहित किया.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वरिष्ठ कैंसर रोग विशेषज्ञों ने बताया कि भारत में प्रति दिन तकरीबन 4000 कैंसर के नए मरीजों का पता चल रहा है. भारत में पांचवीं सबसे ज्यादा मौत की वजह कैंसर है. वर्ष 2022 में देशभर में कैंसर के 57 लाख मरीज सामने आए थे, लेकिन 2025 तक में यह बढ़कर 1.14 करोड़ होने का अनुमान है.

वरिष्ठ कैंसर सर्जन डॉ अंशुमान कुमार का कहना है कि कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी के लिए रोकथाक का प्रयास सबसे जरूरी है. इसमें जागरूकता और स्क्रीनिंग सबसे महत्वपूर्ण है. स्क्रीनिंग से कैंसर का शुरुआती दौर में पकड़ में आ जाता है. जिसका इलाज आसानी से संभव है. उन्होंने बताया कि भारत, कैंसर के इलाज में विश्व में किसी से कम नहीं है. कैंसर सर्जरी में विश्व भारत से सीख रहा है.

ये भी पढ़ें : दिल्ली के शास्त्री पार्क में बेकरी की दुकान में लगी भीषण आग, दो झुलसे

डॉक्टर कनिका शर्मा सूद ने बताया कि कैंसर जानलेवा बीमारी है, जिसका दर लगातार बढ़ रहा है. हम जागरूकता से 50 प्रतिशत कैंसर को रोक सकते हैं. इसमें खान पान की कमी, पेट का मोटापा, वायरस इनफेक्शन, तम्बाकू का सेवन सबसे प्रमुख वजह है. उन्होंने कहा कि कैंसर के मरीज इलाज से डरते हैं, जिसकी वजह से बीमारी और खतरनाक रूप ले लेता है.

वहीं, कैंसर सर्वाइवर कुलबीर कौर ने बताया कि उन्हें 16 साल पहले कैंसर हुआ था. उस वक्त वह बहुत घबरा गई थी, लेकिन उन्होंने हिम्मत से काम लिया और वह आज स्वस्थ है. इंडियन कैंसर सोसाइटी से जुड़कर वह लोगों को इस बीमारी के प्रति जागरूक कर रही हैं. साथ ही मरीजों को अपना अनुभव साझा कर उन्हें इस बात का संदेश देती है कि कैंसर से से ठीक हुआ जा सकता है.

ये भी पढ़ें : G-20 Summit: एजेंसियों को LG का आदेश, दिल्ली के कायाकल्प की करें तैयारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.