नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के ज्योति नगर इलाके में दर्दनाक हादसे में एक महिला सहित 3 लोगों की मौत हो गई. वहीं, इस हादसे में आठ लोग घायल हो गए. घायलों को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पुलिस के मुताबिक, गुरुवार दोपहर 12.30 बजे ज्योति नगर थाना क्षेत्र के लोनी रोड, गोल चक्कर फ्लाईओवर के ऊपर तेज रफ्तार ईको वैन डिवाइडर को तोड़ते हुए सड़क दूसरी तरफ डीटीसी बस से टकरा गई. डीटीसी बस भजनपुरा से नंद नगरी की तरफ जा रही थी. दूसरी साइड से इको वैन आ रही थी. इस टक्कर से इको वैन के परखच्चे उड़ गए. हादसे के वक्त वैन में 11 यात्री सवार थे. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, वैन में फंसे लोगों को बाहर निकालकर जीटीबी अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने एक महिला सहित 3 लोगों को मृत घोषित कर दिया है, जबकि बाकी 8 लोगों का इलाज किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें: Delhi road Accident: न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में DTC बस ने 5 गाड़ियों को मारी टक्कर, 1 की मौत, 5 घायल
DCP डॉ. जॉय टिर्की ने बताया कि मृतकों में एक 55 वर्षीय सविता और दो पुरुष शामिल हैं. पुरुषों की उम्र 25 से 30 वर्ष के बीच बताई जा रही है. मृत व्यक्ति ईको वैन में यात्रा कर रहे थे. वहीं इस घटना में वैन चालाक शिव कुमार सहित एक परिवार के आठ सदस्य घायल हो गए हैं. डीसीपी ने बताया कि मृत व्यक्ति ईको वैन में यात्रा कर रहे थे. पुलिस ने कई घंटों की मशक्कत के बाद जाम को खुलवाया,. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है. जांच के बाद ही साफ हो पाएगा कि आखिरकार इतना भीषण हादसा फ्लाईओवर के ऊपर कैसे हो गया.
इसे भी पढ़ें: सराय काले खां में अनियंत्रित बस रेलिंग से टकराई, एक की मौत