नई दिल्ली /ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा में स्थित नेशनल हाइवे 91 पर बुधवार को एक बार फिर विवाद हो गया. दबंगों ने बिना टोल दिये जबरन कार को निकालने की कोशिश की जिसे लेकर विवाद हुआ. विवाद तब शुरू हुआ जब बुधवार की दोपहर टोल पर मौजूद कर्मचारियों ने बिना टोल दिए कार को जबरन निकालने पर रोक लगाई.
सीसीटीवी में घटना कैद: बुधवार की दोपहर जब टोल पर मौजूद कर्मचारियों ने कार निकालने से इनकार किया तब इसी बात को लेकर दबंगों ने कर्मचारियों के साथ मारपीट करते हुए सुरक्षा करने की बंदूक को छीनने का प्रयास किया और बूम को हटाकर जबरन कार को बिना टोल दिए निकाल दिया. सारी घटना टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी. कैद हुए फुटेज में दबंग जबरन गाड़ी को निकलते हुए और सुरक्षा कर्मी को गाली-गलौज करते हुए कर्मचारियों का हथियार छीनने का प्रयास करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें: अबू धाबी से दिल्ली लौटते ही शख्स हो गया लापता, दो महीने तक खोजबीन के बाद भी नहीं मिला तो एफआईआर दर्ज
टोल बूम हटाकर निकलते बने: लुहारली टोल प्लाजा के मैनेजर रजनीकांत द्विवेदी ने बताया कि बुधवार की दोपहर में एक कार टोल प्लाजा पहुंची जहां पर कार को निकालने के लिए कोट गांव निवासी संदीप व तिल मंडिया निवासी रवि के साथ कुछ लोग वहां पर मौजूद थे. वो लोग कार को जबरन वहां से निकलने लगे. वहां पर मौजूद टोल कर्मचारियों ने टोल देने के लिए कहा तो इसी बात को लेकर दबंगों ने बहस शुरू की और टोल बूम को जबरन हटा दिया. वहां मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने बूम को लगाने का प्रयास तो उनलोगों ने विवाद शुरू कर दिया. दबंगों ने सुरक्षाकर्मी सहित टोल कर्मीयों के साथ गाली गलौज करते हुए झगड़ा शुरू कर दिया. अन्य कर्मचारियों ने बीच बचाव करते हुए सुरक्षाकर्मी को वहां से एक तरफ हटाया.
मैनेजर ने बताया कि टोल प्लाजा पर आसपास के गांव की प्राइवेट गाड़ियों को फ्री निकाला जाता है लेकिन भारतीय किसान यूनियन अजगर के किसान नेता कमर्शियल वाहनों को जबरन यहां से फ्री निकलवाते हैं. इसे लेकर कई बार पहले भी पुलिस से शिकायत की जा चुकी है. मंगलवार की देर रात भी भारतीय किसान यूनियन अजगर के नेता बिन्नू अधाना ने जबरन टोल प्लाजा से कमर्शियल गाड़ियों को निकलवाया जिसे सरकार को राजस्व और टोल कलेक्शन कंपनी को आर्थिक नुकसान हो रहा है.
ये भी पढ़ें: हरियाणा से दिल्ली तस्करी कर लाई जा रही थी शराब, पुलिस ने अंग्रेजी शराब के साथ एक तस्कर को दबोचा