ETV Bharat / state

Temple Demolished: गौर सिटी में अस्थाई मंदिर और मूर्ति को बिल्डर ने जबरन हटाया, लोगों में आक्रोश - पार्किंग की जमीन पर अस्थाई रूप से मंदिर बनाया

ग्रेटर नोएडा के गौर सिटी में एक बार फिर विवाद हुआ है. इस बार विवाद एक मंदिर को लेकर है. बिल्डर का कहना है कि यह मंदिर अवैध तरीके से बना था. जबकि सोसायटी के लोगों का आरोप है कि बिल्डर हिंदू विरोधी है, इसलिए मंदिर को रात के अंधेरे में चुपके से हटा दिया. फिलहाल हंंगामा जारी है और पुलिस मौके पर पहुंची हुई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 19, 2023, 2:30 PM IST

मंदिर और मूर्ति हटना का विरोध

ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के बिसरख थाना क्षेत्र के गौर सिटी में 14 एवेन्यू में बिल्डर द्वारा जबरन अस्थाई मंदिर और मूर्ति हटाने को लेकर विवाद हो गया. बिल्डर और मेंटेनेंस डिपार्टमेंट के खिलाफ लोगों में भारी आक्रोश है. लोगों ने बताया कि पार्किंग एरिया में बने हुए अस्थाई मंदिर और हनुमान जी की मूर्ति को रात में हटा दिया गया, जिसको लेकर वहां पर सभी निवासी इकट्ठे हो गए और उन्होंने सड़क पर जाम लगा दिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझ कर शांत किया और ट्रैफिक जाम को खुलवाया.

बिल्डर के खिलाफ लोगों का आक्रोश
दरअसल, गौर सिटी के अंतर्गत 14 एवेन्यू रेजिडेंशियल हाउसिंग सोसायटी में पार्किंग की जगह पर काफी दिनों से पूजा-पाठ होती है. वहीं पर सोसाइटी निवासियों ने अस्थाई मंदिर बना दिया और हनुमान जी की मूर्ति को स्थापित कर दिया. लेकिन बिल्डर ने इसका विरोध किया. उसके बाद भी जब वहां के निवासी नहीं माने तो बिल्डर ने रात में मंदिर और मूर्ति को वहां से हटा दिया. घटना की जानकारी जब बाकी लोगों को मिली तो सोसायटी के सभी लोग आक्रोशित हो गए. ताजा अपडेट के मुताबिक इस घटना के विरोध में लोगों का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है. लोगों की भीड़ बढ़ती जा रही है. सोसायटी के लोग बिल्डर पर हिंदू विरोधी होने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन कर रहे हैं.

पुलिस का बयान
इस मामले में पुलिस अधिकारियों ने कहा कि पार्किंग की जमीन पर अस्थाई रूप से मंदिर बनाया गया है, जिसको हटा दिया गया. मेंटेनेंस द्वारा बताया गया कि बाजार में मिलने वाले मार्बल से बने मंदिर में मूर्ति स्थापित की गई थी. पार्किंग होने के कारण किसी की गाड़ी को टकराने के कारण मूर्ति खंडित हो सकती थी जिसके चलते वहां से मूर्ति को हटा दिया गया है.

पार्किंग ऑनर का बयान

गौर सिटी में रहने वाली पार्किंग की ऑनर महिला पूर्णांअसणे ने बताया कि यहां पर मंदिर काफी दिनों से बना हुआ है. मंदिर बन जाने के बाद बिल्डर के द्वारा यह जगह मुझे पार्किंग के लिए दी गई, जिसके बाद मैंने कहा कि यहां पर मंदिर बना हुआ है और पार्किंग के लिए आप मुझे कहीं अलग जगह दे दे. जिस जगह पर यह मंदिर बना हुआ है, यहां पर काफी समय से पूजा की जाती रही है. सोसाइटी के लोग हर त्योहार में यही पर पूजा पाठ करते हैं. उन्होंने कहा कि बिल्डर के द्वारा जबरन मूर्ति को हटाया गया है. बिल्डर वहां पर लगी हुई हनुमान जी की मूर्ति को वापस कर दे.

स्थानीय लोगों का बयान
वहीं, अन्य निवासियों ने बताया कि मूर्ति को रात में जबरन हटाया गया है. बिल्डर के द्वारा वहां पर जो सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए थे. उन सभी के मोबाइल नंबर बंद आ रहे हैं. वहीं सुरक्षा कर्मियों को भी वहां से हटा दिया गया है. वहीं जिस समय यह मंदिर और मूर्ति को हटाया गया था, सभी कैमरे को पहले बंद कर दिया गया था. बिल्डर ने मनमानी तरीके से मंदिर और मूर्ति को वहां से हटा दिया है, जिसको लेकर सोसायटी के निवासियों में भारी रोष है.

यह भी पढ़ें- महाठग सुकेश ने लिखी एलजी को चिट्ठी, कहा- गोवा चुनाव के लिए चंदा जुटाने वाली कंपनी को केजरीवाल ने दिया कॉन्ट्रैक्ट

मंदिर और मूर्ति हटना का विरोध

ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के बिसरख थाना क्षेत्र के गौर सिटी में 14 एवेन्यू में बिल्डर द्वारा जबरन अस्थाई मंदिर और मूर्ति हटाने को लेकर विवाद हो गया. बिल्डर और मेंटेनेंस डिपार्टमेंट के खिलाफ लोगों में भारी आक्रोश है. लोगों ने बताया कि पार्किंग एरिया में बने हुए अस्थाई मंदिर और हनुमान जी की मूर्ति को रात में हटा दिया गया, जिसको लेकर वहां पर सभी निवासी इकट्ठे हो गए और उन्होंने सड़क पर जाम लगा दिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझ कर शांत किया और ट्रैफिक जाम को खुलवाया.

बिल्डर के खिलाफ लोगों का आक्रोश
दरअसल, गौर सिटी के अंतर्गत 14 एवेन्यू रेजिडेंशियल हाउसिंग सोसायटी में पार्किंग की जगह पर काफी दिनों से पूजा-पाठ होती है. वहीं पर सोसाइटी निवासियों ने अस्थाई मंदिर बना दिया और हनुमान जी की मूर्ति को स्थापित कर दिया. लेकिन बिल्डर ने इसका विरोध किया. उसके बाद भी जब वहां के निवासी नहीं माने तो बिल्डर ने रात में मंदिर और मूर्ति को वहां से हटा दिया. घटना की जानकारी जब बाकी लोगों को मिली तो सोसायटी के सभी लोग आक्रोशित हो गए. ताजा अपडेट के मुताबिक इस घटना के विरोध में लोगों का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है. लोगों की भीड़ बढ़ती जा रही है. सोसायटी के लोग बिल्डर पर हिंदू विरोधी होने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन कर रहे हैं.

पुलिस का बयान
इस मामले में पुलिस अधिकारियों ने कहा कि पार्किंग की जमीन पर अस्थाई रूप से मंदिर बनाया गया है, जिसको हटा दिया गया. मेंटेनेंस द्वारा बताया गया कि बाजार में मिलने वाले मार्बल से बने मंदिर में मूर्ति स्थापित की गई थी. पार्किंग होने के कारण किसी की गाड़ी को टकराने के कारण मूर्ति खंडित हो सकती थी जिसके चलते वहां से मूर्ति को हटा दिया गया है.

पार्किंग ऑनर का बयान

गौर सिटी में रहने वाली पार्किंग की ऑनर महिला पूर्णांअसणे ने बताया कि यहां पर मंदिर काफी दिनों से बना हुआ है. मंदिर बन जाने के बाद बिल्डर के द्वारा यह जगह मुझे पार्किंग के लिए दी गई, जिसके बाद मैंने कहा कि यहां पर मंदिर बना हुआ है और पार्किंग के लिए आप मुझे कहीं अलग जगह दे दे. जिस जगह पर यह मंदिर बना हुआ है, यहां पर काफी समय से पूजा की जाती रही है. सोसाइटी के लोग हर त्योहार में यही पर पूजा पाठ करते हैं. उन्होंने कहा कि बिल्डर के द्वारा जबरन मूर्ति को हटाया गया है. बिल्डर वहां पर लगी हुई हनुमान जी की मूर्ति को वापस कर दे.

स्थानीय लोगों का बयान
वहीं, अन्य निवासियों ने बताया कि मूर्ति को रात में जबरन हटाया गया है. बिल्डर के द्वारा वहां पर जो सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए थे. उन सभी के मोबाइल नंबर बंद आ रहे हैं. वहीं सुरक्षा कर्मियों को भी वहां से हटा दिया गया है. वहीं जिस समय यह मंदिर और मूर्ति को हटाया गया था, सभी कैमरे को पहले बंद कर दिया गया था. बिल्डर ने मनमानी तरीके से मंदिर और मूर्ति को वहां से हटा दिया है, जिसको लेकर सोसायटी के निवासियों में भारी रोष है.

यह भी पढ़ें- महाठग सुकेश ने लिखी एलजी को चिट्ठी, कहा- गोवा चुनाव के लिए चंदा जुटाने वाली कंपनी को केजरीवाल ने दिया कॉन्ट्रैक्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.