नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 के छठे चरण का मतदान आज 12 मई रविवार को दिल्ली सहित देश के सात राज्यों में हुआ. वहीं दिल्ली का एक परिवार ऐसा भी है जो इस मतदान के 'महापर्व' को एक अनोखे अंदाज में मनाने पोलिंग बूथ पर पहुंचा.
दरअसल विश्वाश नगर में रहने वाले कारोबारी ऋषभ जैन की आज शादी थी और उन्हें बारात लेकर फरीदाबाद के बल्लभगढ़ जाना था. वहीं शादी के कामों में इतना व्यस्त होने के बावजूद भी ऋषभ जैन मतदान करना नहीं भूले. ऋषभ जैन अपनी दुल्हनिया लाने से पहले यानि बल्लभगढ़ रवाना होने से पहले पूरी बारात को लेकर भोलानाथ नगर के बाबूराम राजकीय विद्यालय पोलिंग स्टेशन पर मतदान करने पहुंचे.
बता दें कि बैंड, बाजा और घोड़ी पर सवार होकर ऋषभ पहले मतदान केंद्र पर पहुंचे. वहीं बैंड, बाजे के साथ मतदान केंद्र पर दुल्हे को आते देख लोगों की भीड़ जुट गई. इस मौके पर ऋषभ जैन ने बताया कि चुनाव की तारीख के ऐलान से पहले ही उनकी शादी की डेट रखी जा चुकी थी, लेकिन अपनी शादी के जश्न से पहले उन्होंने लोकतंत्र के जश्न में शामिल होना जरूरी समझा.
ऋषभ ने कहा कि लोगों को मताधिकार का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए. वहीं ऋषभ के साथ उनके बारातियों ने भी अपना अपना मतदान किया. उसके बाद वे सभी लोग बल्लभगढ़ के लिए रवाना हुए.