नई दिल्ली: दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के पटपड़गंज विधनसभा के अंतर्गत कैंप कार्यालय के बाहर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया. वहीं प्रदर्शन करने पहुंचे विनोद नगर मंडल के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने बेरिकेट से पहले रोक दिया.
जिसके बाद कार्यकर्ताओ ने बेरिकेट पर चढ़ कर दिल्ली सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस मौके पर बीजेपी कार्यकर्ताओं में मनीष सिसोदिया का पुतला फूंक कर विरोध जताया.
इस मौके पर भाजपा नेता रवि नेगी कहा कि पूर्वी दिल्ली के कईं इलाकों में लोगों के घरों में गंदा और बदबूदार पानी आ रहा है. जिससे लोग बीमार हो रहे हैं, लेकिन दिल्ली सरकार इस समस्या पर कोई ध्यान नही दे रही और अपनी सियासी रोटी सेंकने में मस्त है. नेगी ने कहा की अगर जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान नहीं निकाला गया तो वो यूं ही धरना प्रर्दशन करते रहेंगे और अगर फिर भी बात नही सुनी गई तो वो डीप्टी सीएम के कार्यालय के बाहर अनशन पर बैठ जाएंगे.