नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के स्कूल की बच्ची के साथ गैंगरेप के विरोध में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गाजीपुर थाने में प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में कई बीजेपी पार्षद और पूर्व पार्षद भी शामिल हुए. इस दौरान प्रदर्शन में शामिल भाजपा कार्यकर्ताओं ने आम आदमी पार्टी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शन में शामिल भाजपा नेताओं ने कहा कि जब से दिल्ली नगर निगम में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी है. एमसीडी के स्कूलों की सुरक्षा भगवान भरोसे हो गई है.
हालत ये है कि स्कूल में पढ़ने वाली बच्ची के साथ सामूहिक बलात्कार हुआ हुआ है, और उसमें स्कूल का स्टाफ भी शामिल है. भाजपा नेताओं का कहना है कि अपनी नाकामयाबियों के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और मेयर शैली ओबरॉय को इस्तीफा देना चाहिए. भाजपा कार्यकर्ताओं ने दिल्ली पुलिस से बच्ची के साथ सामूहिक बलात्कार में शामिल सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किये जाने और उन्हें सख्त सजा दिलाए जाने की मांग की है.
ये भी पढ़ेंः नाबालिग से रेप मामले में राहुल गांधी के ट्वीट पर हाईकोर्ट ने बाल आयोग से मांगा जवाब
बता दें, गाजीपुर इलाके के एमसीडी स्कूल में पढ़ने वाली 10 साल की कक्षा पांच में पढ़ने वाली छात्रा के साथ बलात्कार का मामला सामने आया है. आरोप है कि स्कूल का चपरासी उसे बहला-फुसलाकर स्कूल से बाहर किसी मकान में ले गया और अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर छात्रा के साथ सामूहिक बलात्कार किया. स्कूल प्रशासन को जब इस संबंध में जानकारी मिली तो उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस ने पीड़ित परिवार से संपर्क किया.
पीड़ित का मेडिकल और कॉउंसलिंग कराई गई. आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी चपरासी को गिरफ्तार कर लिया गया है. लेकिन मामले में बाकी आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. पुलिस का कहना है कि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं.