नई दिल्ली: बीजेपी चिकित्सा प्रकोष्ठ ने विवेक विहार के सेवा बस्ती में निशुल्क कैंसर शिविर का आयोजन कराया. इस शिविर में करीब 300 लोगों ने कैंसर की जांच करवाई.
स्थानीय निगम पार्षद और पूर्वी दिल्ली के महापौर संजय गोयल ने बताया कि केजरीवाल सरकार ने केंद्र सरकार की आयुष्मान योजना को लागू नहीं किया. इसलिए प्रधानमंत्री मोदी के आवाहन पर दिल्ली के सभी विधानसभा क्षेत्र में इस तरह के जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है. ताकि आम जनता, गरीब असहाय परिवारों को लाभ मिल सके.
वहीं डॉक्टर ममता ठाकुर ने बताया कि कैंसर जांच शिविर में स्त्री रोग विशेषज्ञ, कैंसर रोग विशेषज्ञ, दंत रोग विशेषज्ञ ने लोगों की समस्याएं सुनी और उनका उपचार किया. शिविर में मेमोग्राफी महिलाओं के ब्रेस्ट कैंसर, बच्चेदानी का कैंसर और ब्लड शुगर की जांच की गई और लोगों को दवा भी दिया गया.