नई दिल्ली: दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ग्रैप-4 को प्रभावी तरह से लागू करने को लेकर सोमवार को सभी संबंधित विभागों के प्रमुखों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा, 'अपने स्तर पर, दिल्ली सरकार हरसंभव कदम उठा रही है. हमने सभी अधिकारियों को ग्रैप 4 (ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान) के दिशानिर्देशों का सख्ती से कार्यान्वयन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. मेरी मांग है कि केंद्र सरकार आपातकालीन कदम उठाए, ताकि पूरे उत्तर भारत को इस स्थिति से बचाया जा सके.'
जानकारी के लिए बता दें कि सोमवार सुबह दिल्ली का औसत एक्यूआई 484 दर्ज किया गया था. वहीं कई इलाकों का एक्यूआई सोमवार शाम 500 भी जा पहुंचा, जिसमें नॉर्थ कैंपस डीयू, पंजाबी बाग, अशोक विहार जैसे इलाके शामिल हैं. इसके अलावा अधिकांश इलाकों का एक्यूआई 480 से अधिक ही दर्ज किया गया, जो काफी चिंताजनक है.
#WATCH | On rising air pollution levels in the national capital, Delhi Environment Minister Gopal Rai says, " at its level, delhi govt is taking all possible steps. we have directed all officials to ensure strict implementation of grap (graded response action plan) iv guidelines.… pic.twitter.com/VLAEElhnR0
— ANI (@ANI) November 18, 2024
रविवार को भी खराब थी स्थिति: इससे पहले रविवार शाम 7 बजे तक दिल्ली के सभी निगरानी केंद्रों पर एक्यूआई 400 से अधिक दर्ज किया गया था. वहीं सबसे अधिक एक्यूआई वाले इलाके में बवाना (490), अशोक विहार (487) और वजीरपुर (483) शामिल रहे थे.
#WATCH | Delhi: Delhi Environment Minister Gopal Rai holds a meeting with HoDs of all concerned departments for effective implementation of GRAP-IV in Delhi. pic.twitter.com/5xdKu8Xe6X
— ANI (@ANI) November 18, 2024
पाबंदियों को लागू करने का आह्वान: उधर कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (सीएक्यूएम) ने एक बयान में कहा, "एनसीआर की वायु गुणवत्ता में गिरावट की मौजूदा प्रवृत्ति को ध्यान में रखते हुए, और क्षेत्र में वायु गुणवत्ता में और गिरावट को रोकने के प्रयास में, उप-समिति ने सोमवार को ग्रैप के चौथे चरण के लागू होने के तहत सभी पाबंदियों को लागू करने का आह्वान किया है.
यह भी पढ़ें- AIR EMERGENCY की ओर दिल्ली! सुबह AQI था 484, शाम को 6 इलाकों में 500, बाकी में 480 के पार
यह भी पढ़ें- दिल्ली एनसीआर में आज से ग्रैप-4 लागू, 10वीं और 12वीं के अलावा सभी कक्षाएं ऑनलाइन, जानें पाबंदियां