नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर ने भोगल के गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा को एक एंबुलेंस डोनेट किया. इससे पहले गौतम गंभीर ने गुरुद्वारा में मत्था टेका और विशेष कीर्तन समागम में भी हिस्सा लिया. इस दौरान गौतम गंभीर ने पारंपरिक युद्ध कला के प्रदर्शन को भी देखा. इस मौके पर जंगपुरा के पूर्व विधायक गजेंद्र सिंह मारवाह और कई भाजपा नेता-कार्यकर्ता मौजूद रहे.
सांसद गौतम गंभीर ने इस मौके पर कहा कि "गुरुद्वारा समिति के द्वारा लगातार जन सरोकार के कार्य पूरे दुनिया में किए जा रहे हैं. कोरोना काल में भी जिस तरीके से गुरुद्वारा समिति द्वारा लोगों को हर प्रकार से मदद की गई, वह सभी जानते हैं." गौतम गंभीर की तरफ से गुरुद्वारा को एम्बुलेंस डोनेट किया गया. एम्बुलेंस का संचालन गुरुद्वारा समिति की तरफ किया जाएगा. गरीबों और जरूरतमंदों को एंबुलेंस की नि:शुल्क सेवा उपलब्ध कराई जाएगी, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसका लाभ मिले सके. सभी धर्मों के लोगों को इस एंबुलेंस का लाभ मिलेगा.
आपको बता दें कि बीजेपी सांसद गौतम गंभीर लगातार अपने क्षेत्र के लोगों के लिए कार्य करते आए हैं. कोरोना काल में भी सांसद गौतम गंभीर ने फ्री दवाई. ऑक्सीजन सिलेंडर, फेस मास्क, राशन आदि का वितरण किया था. पूर्वी दिल्ली के लगभग 20 हजार लोगों को नि:शुल्क वैक्सीन लगवाई. इसके साथ ही उनके तरफ से लगातार जन रसोई चलाई जा रही है, जिसमें लोगों को एक रुपये में लोगों को भरपेट स्वच्छ और पौष्टिक आहार मिलता है. यह जन रसोई गौतम गंभीर फाउंडेशन के अंतर्गत खोले गए हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप