नई दिल्ली/गाजियाबादः भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या आज गाजियाबाद के दौरे पर हैं. गाजियाबाद दौरे के दौरान तेजस्वी सूर्या पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. साथ ही गाजियाबाद में भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. शुक्रवार को तेजस्वी सूर्या गाजियाबाद में आयोजित कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे. सुबह 11 बजे भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष गाजियाबाद पहुंचेंगे. करीब 3:00 बजे तक तेजस्वी गाजियाबाद में ही रहेंगे.
सुबह 11 बजे तेजस्वी सूर्य यूपी गेट पहुंचेंगे, जहां भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष सचिन डेढ़ा के नेतृत्व में पार्टी के पदाधिकारियों द्वारा स्वागत किया जाएगा. इसके बाद यूपी गेट से सीधे दूधेश्वर नाथ मंदिर पहुंचेंगे और दर्शन करेंगे. करीब 11:30 बजे आरओबी विजयनगर पहुंच कर विकास तीर्थ का अवलोकन करेंगे. तेजस्वी सूर्या के इस दौरे को 2024 के लोकसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है.
दोपहर 12 बजे नेहरू नगर स्थित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आयोजित प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में तेजस्वी सूर्या शामिल होंगे और प्रबुद्ध वर्ग के लोगों से सीधे संवाद करेंगे. इस दौरान वह पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ ही भोजन करेंगे. आरकेजीआईटी कॉलेज में सोशल मीडिया संवाद कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे. अंत में सूर्या लोनी स्थित दादी भाई फार्म हाउस में वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर बैठक करेंगे.
ये भी पढ़ेंः जल्द मिलेगी गर्मी से राहत, केरल पहुंचा मानसून, अब महाराष्ट्र पहुंचने का इंतजार: IMD
गाजियाबाद दौरे के दौरान तेजस्वी सूर्य शहर विधानसभा, मुरादनगर विधानसभा और लोनी विधानसभा को कवर करेंगे. बता दें कि 2024 की तैयारियों को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने तैयारियां शुरू कर दी है. हाल ही में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने गाजियाबाद पहुंचकर पार्टी के पदाधिकारियों के साथ बैठक की थी.