ETV Bharat / state

गाजियाबाद में विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने सीएम केजरीवाल के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत, कहा- भगवान शिव का अपमान किया

गाजियाबाद में बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने सीएम केजरीवाल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने कहा कि रविवार को आयोजित महारैली में केजरीवाल ने भगवान शिव को अपमानित करने वाला बयान दिया है.

BJP MLA lodges complaint against CM Kejriwal
BJP MLA lodges complaint against CM Kejriwal
author img

By

Published : Jun 12, 2023, 8:15 PM IST

Updated : Jun 12, 2023, 9:35 PM IST

बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में लोनी क्षेत्र के बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने लोनी कोतवाली में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत में कहा गया है कि अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में हुई महारैली के दौरान भगवान शिव का अपमान किया है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल ने बयान दिया है कि बालासोर में हुई ट्रेन दुर्घटना और उज्जैन में सप्तऋषियों की मूर्तियों के टूटने के जिम्मेदार भगवान शिव हैं. इससे करोड़ों शिव भक्तों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं.

दर्ज कराई गई शिकायत की प्रति
दर्ज कराई गई शिकायत की प्रति

की जा रही रोहिंग्याओं की मदद: उन्होंने आरोप लगाने के साथ पुलिस को बकायदा एक फेसबुक लिंक भी दिया है, जिसमें वह कथित बयान है जिसे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने महारैली के दौरान दिया था. ईटीवी भारत इस बयान की पुष्टि नहीं करता. इतना ही नहीं उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि अरविंद केजरीवाल द्वारा दिल्ली में रोहिंग्या बांग्लादेशियों को आर्थिक मदद देकर अराजकता फैलाई जा रही है.

यह भी पढ़ें-उत्तराखंड के पूर्व CM TSR ने अब कांग्रेस को बताया गांधी का असली 'हत्यारा', पहले गोडसे को कहा था 'देशभक्त'

बालासोर का किया जिक्र: उन्होंने यहां तक कहा है कि अरविंद केजरीवाल मनगढ़ंत कहानी इसलिए बना रहे हैं कि कहीं बालासोर की घटना में उनका नाम नाम न उजागर हो जाए. हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है जब नंदकिशोर गुर्जर चर्चा में आए हों. इससे पहले भी वे अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में आते रहे हैं. अब देखने वाली बात यह होगी की इस शिकायत के बाद पुलिस क्या एक्शन लेती है. हालांकि अभी तक इस मामले में पुलिस का कोई बयान सामने नहीं आया है.

यह भी पढ़ें-Rajasthan: अंजुमन कमेटी के सचिव सरवर चिश्ती ने मांगी माफी, लड़कियों को लेकर दिया था विवादित बयान

बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में लोनी क्षेत्र के बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने लोनी कोतवाली में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत में कहा गया है कि अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में हुई महारैली के दौरान भगवान शिव का अपमान किया है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल ने बयान दिया है कि बालासोर में हुई ट्रेन दुर्घटना और उज्जैन में सप्तऋषियों की मूर्तियों के टूटने के जिम्मेदार भगवान शिव हैं. इससे करोड़ों शिव भक्तों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं.

दर्ज कराई गई शिकायत की प्रति
दर्ज कराई गई शिकायत की प्रति

की जा रही रोहिंग्याओं की मदद: उन्होंने आरोप लगाने के साथ पुलिस को बकायदा एक फेसबुक लिंक भी दिया है, जिसमें वह कथित बयान है जिसे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने महारैली के दौरान दिया था. ईटीवी भारत इस बयान की पुष्टि नहीं करता. इतना ही नहीं उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि अरविंद केजरीवाल द्वारा दिल्ली में रोहिंग्या बांग्लादेशियों को आर्थिक मदद देकर अराजकता फैलाई जा रही है.

यह भी पढ़ें-उत्तराखंड के पूर्व CM TSR ने अब कांग्रेस को बताया गांधी का असली 'हत्यारा', पहले गोडसे को कहा था 'देशभक्त'

बालासोर का किया जिक्र: उन्होंने यहां तक कहा है कि अरविंद केजरीवाल मनगढ़ंत कहानी इसलिए बना रहे हैं कि कहीं बालासोर की घटना में उनका नाम नाम न उजागर हो जाए. हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है जब नंदकिशोर गुर्जर चर्चा में आए हों. इससे पहले भी वे अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में आते रहे हैं. अब देखने वाली बात यह होगी की इस शिकायत के बाद पुलिस क्या एक्शन लेती है. हालांकि अभी तक इस मामले में पुलिस का कोई बयान सामने नहीं आया है.

यह भी पढ़ें-Rajasthan: अंजुमन कमेटी के सचिव सरवर चिश्ती ने मांगी माफी, लड़कियों को लेकर दिया था विवादित बयान

Last Updated : Jun 12, 2023, 9:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.