गाजियाबाद/नई दिल्ली: गाजियाबाद के लोनी विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के विधायक नंद किशोर गुर्जर ने गाजियाबाद के जिलाधिकारी को पत्र लिखकर माफियाओं द्वारा की जा रही अवैध प्लॉटिंग के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.
विधायक नंद किशोर ने बताया कि लंबे समय से मेरे द्वारा लोनी विधानसभा क्षेत्र में भूमाफिया द्वारा लगातार किए जा रहे नियम विरूद्ध अवैध निर्माणों व अवैध कॉलोनियों के प्लॉटिंग को लेकर जिलाधिकारी, उपाध्यक्ष (गाज़ियाबाद विकास प्राधिकरण) उपजिलाधिकारी लोनी को पत्राचार और दूरभाष के माध्यम से अवगत कराया जा रहा है. प्रशासन और जीडीए द्वारा मामले में कार्यवाही भी की गई, लेकिन ठोस एवं पुख्ता कार्यवाही के अभाव में रूपनगर में घटित दुखद घटना हमारे सामने है.
विधायक के मुताबिक, भू-माफिया और अवैध निर्माणों से लगातार प्रदेश सरकार के सुनियोजित कॉलोनियों की परिकल्पना पर एक तरफ राजस्व की हानि के साथ पलीता लग रहा है, तो दूसरी तरफ लोनी में सैकड़ों की संख्या में रूपनगर जैसी घटनाएं अवैध निर्माण के कारण कतार में हैं. प्राधिकरण और प्रशासन द्वारा एंटी भू-माफिया एवं अतिक्रमण अभियान माह में दो बार चलाया जा रहा है. बावजूद इसके सैकड़ों अवैध कॉलोनी व निर्माण युद्धस्तर पर किया जा रहा है. ऐसे में यह अभियान भूमाफियाओं और अवैध निर्माणकर्ताओं के बुलंद हौसलों को पस्त करने में पर्याप्त नहीं है.
यह भी पढ़ें: गाजियाबाद: मोबाइल की रोशनी में हो रहा मरीजों का इलाज, बिजली गुल होने से संयुक्त अस्पताल में पसरा अंधेरा
विधायक ने प्रशासनिक अधिकारियों से लोनी में काटी जा रही अवैध कॉलोनियों व निर्माणों के पूर्णतः ध्वस्तीकरण अभियान के क्रम में सक्षम अधिकारी के नेतृत्व में लोनी में प्रतिदिन कार्यवाही और निगरानी के लिए एंटी भू-माफिया एवं अतिक्रमण दस्ता नियुक्त कर दोषियों पर कठोर कार्यवाही करने के मांग को है.