नई दिल्ली: ईडीएमसी में नेता विपक्ष मनोज त्यागी और कुंडली से विधायक कुलदीप कुमार ने निगम मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. कुलदीप कुमार ने कहा कि भाजपा पिछले 14 वर्ष से दिल्ली नगर निगम पर राज कर रही है. इन 14 सालों में भाजपा ने सिर्फ पर्यावरण सहायकों का शोषण करने का काम किया है.
दिल्ली की सड़कों से कूड़ा हटवाए बीजेपी
पर्यावरण सहायक 20 सालों से कच्चे कर्मचारी के रूप में कार्य कर रहे लेकिन इनको नियमित करने को लेकर कोई सार्थक प्रयास नहीं किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता पहले पर्यावरण सहायकों से बात करें और दिल्ली की सड़कों से कूड़ा हटवाने का कार्य करें क्योंकि दिल्ली की जनता इसलिए उन्हें नहीं चुना है कि दिल्ली कूड़ा कूड़ा रहे.
कुलदीप कुमार ने कहा कि पर्यावरण सहायकों की जायज मांगों को पूरा कर हड़ताल समाप्त करने का काम भाजपा के नेता करें ताकि दिल्ली को कूड़ा-कूड़ा होने से बचाया जा सके.
ये भी पढे़ं- AAP का आरोप: वेतन के लिए दिए गए 1095 करोड़ का MCD ने किया भ्रष्टाचार
बीजेपी निगम का निजीकरण करना चाहती है: मनोज त्यागी
नेता विपक्ष मनोज त्यागी ने कहा कि भाजपा के नेता पर्यावरण सहायकों को नियमित करने की नियत नहीं है. भाजपा दिल्ली नगर निगम को निजीकरण करना चाहती है. भाजपा के नेता चाहते हैं कि दिल्ली में हड़ताल लगातार चले और दिल्ली कूड़ा कूड़ा रहे और जनता में यह संदेश जाए कि पर्यावरण सहायक कार्य नहीं करते और अपनी मांगों को लेकर प्रत्येक दिन हड़ताल करते हैं ताकि दिल्ली नगर निगम को आराम से निजी करण किया जा सके.
मनोज त्यागी ने कहा कि अगर नियत अच्छी होगी तो कई रास्ते निकल सकती है. लेकिन इनकी नियत में खोट है. इस कारण पर्यावरण सहायकों को नियमित का रास्ता साफ नहीं हो रहा है.