ETV Bharat / state

Meat Shop: दिल्ली में मीट दुकान बंद करवाने पर ओवैसी का ट्वीट, बीजेपी पार्षद ने कहा- उनके पेट में क्यों दर्द हो रहा? - विनोद नगर वार्ड से भाजपा पार्षद रविंद्र सिंह नेगी

पूर्वी दिल्ली के पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र के वेस्ट विनोद नगर वार्ड से भाजपा पार्षद रविंद्र सिंह नेगी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. इसमें वे मीट दुकानदारों से दुकान बंद करवाते नजर आ रहे थे. इस पर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने दिल्ली पुलिस से कार्रवाई करने की अपील की. वहीं, रविंद्र सिंह नेगी ने ओवैसी की टिप्पणी की कि उनके पेट में क्यों दर्द हो रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 30, 2023, 8:43 PM IST

मीट की दुकान बंद कराने को लेकर बीजेपी पार्षद का बयान

नई दिल्लीः पूर्वी दिल्ली के पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र के वेस्ट विनोद नगर वार्ड से भाजपा पार्षद रविंद्र सिंह नेगी का सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इसमें भाजपा पार्षद इलाके में खुली मीट की दुकान को बंद करवाते नजर आ रहे हैं और कह रहे हैं कि जब तक नवरात्रि खत्म नहीं हो जाती, तब तक मीट की दुकान नहीं खुलेगी. यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. इसके बाद एआईएमआईएम प्रमुख असाउद्दीन ओवैसी ने दिल्ली सरकार और केंद्र पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया और दिल्ली पुलिस से पार्षद के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की.

ओवैसी के ट्वीट के बाद वेस्ट विनोद नगर वार्ड से बीजेपी के पार्षद रविंद्र सिंह नेगी ने कहा है कि उनके वार्ड में 80% से ज्यादा आबादी हिंदुओं की है और पूरे देशभर में नवरात्रों का पावन पर्व चल रहा है. वहीं मीट की दुकानों को लेकर स्थानीय लोगों और कुछ मंदिर के पुजारियों ने मुझसे शिकायत की थी और बताया था कि नवरात्रों के दिनों में मंदिर के आसपास मीट की अवैध दुकानें खुल रही है, जिसे बंद करवाना चाहिए. इसके बाद वह अपने वार्ड में दुकानों को बंद कराने पहुंचे थे. उन्होंने बताया कि हिंदुओं की आस्था को देखते हुए हिंदू आबादी में चल रही अवैध दुकानों के मालिकों से उन्होंने निवेदन किया कि नवरात्र समाप्त होने तक दुकान को बंद रखें. उनके निवेदन को मीट विक्रेताओं ने खुशी-खुशी माना और दुकानों का शटर गिरा दिया.

एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का ट्वीट
एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का ट्वीट

ये भी पढ़ेंः Violence in Howrah : हावड़ा में रामनवमी जुलूस के दौरान भड़की हिंसा, वाहनों में लगाई आग

भाजपा पार्षद का कहना है कि पता नहीं हैदराबाद के ओवैसी साहब को इतना दर्द क्यों हो रहा है? दिल्ली के लोगों ने कोई शिकायत नहीं की और दिल्ली के किसी भी व्यक्ति ने उनके खिलाफ कोई आपत्ति नहीं दर्ज कराई. लेकिन हैदराबाद के नवाब आपत्ति दर्ज करा रहे हैं. मैं ओवैसी साहब से कहना चाहता हूं कि वह अपने हैदराबाद को संभाले. यहां दिल्ली में हम जनता के चुने हुए प्रतिनिधि हैं. यहां काम करना हम बखूबी जानते हैं. ओवैसी जैसे लोग अपनी राजनीति चमकाने के लिए हर चीज को धर्म से जोड़ते हैं, लेकिन हम धर्मनिरपेक्ष हैं. इतना ही नहीं, मेरे खिलाफ किसी ने कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है और न ही किसी दुकान मालिक ने कोई विरोध जताया है तो फिर ओवैसी के पेट में क्यों दर्द हो रहा है?

ये भी पढ़ेंः त्रिपुरा विधानसभा में पोर्न देखते नजर आए भाजपा विधायक

मीट की दुकान बंद कराने को लेकर बीजेपी पार्षद का बयान

नई दिल्लीः पूर्वी दिल्ली के पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र के वेस्ट विनोद नगर वार्ड से भाजपा पार्षद रविंद्र सिंह नेगी का सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इसमें भाजपा पार्षद इलाके में खुली मीट की दुकान को बंद करवाते नजर आ रहे हैं और कह रहे हैं कि जब तक नवरात्रि खत्म नहीं हो जाती, तब तक मीट की दुकान नहीं खुलेगी. यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. इसके बाद एआईएमआईएम प्रमुख असाउद्दीन ओवैसी ने दिल्ली सरकार और केंद्र पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया और दिल्ली पुलिस से पार्षद के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की.

ओवैसी के ट्वीट के बाद वेस्ट विनोद नगर वार्ड से बीजेपी के पार्षद रविंद्र सिंह नेगी ने कहा है कि उनके वार्ड में 80% से ज्यादा आबादी हिंदुओं की है और पूरे देशभर में नवरात्रों का पावन पर्व चल रहा है. वहीं मीट की दुकानों को लेकर स्थानीय लोगों और कुछ मंदिर के पुजारियों ने मुझसे शिकायत की थी और बताया था कि नवरात्रों के दिनों में मंदिर के आसपास मीट की अवैध दुकानें खुल रही है, जिसे बंद करवाना चाहिए. इसके बाद वह अपने वार्ड में दुकानों को बंद कराने पहुंचे थे. उन्होंने बताया कि हिंदुओं की आस्था को देखते हुए हिंदू आबादी में चल रही अवैध दुकानों के मालिकों से उन्होंने निवेदन किया कि नवरात्र समाप्त होने तक दुकान को बंद रखें. उनके निवेदन को मीट विक्रेताओं ने खुशी-खुशी माना और दुकानों का शटर गिरा दिया.

एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का ट्वीट
एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का ट्वीट

ये भी पढ़ेंः Violence in Howrah : हावड़ा में रामनवमी जुलूस के दौरान भड़की हिंसा, वाहनों में लगाई आग

भाजपा पार्षद का कहना है कि पता नहीं हैदराबाद के ओवैसी साहब को इतना दर्द क्यों हो रहा है? दिल्ली के लोगों ने कोई शिकायत नहीं की और दिल्ली के किसी भी व्यक्ति ने उनके खिलाफ कोई आपत्ति नहीं दर्ज कराई. लेकिन हैदराबाद के नवाब आपत्ति दर्ज करा रहे हैं. मैं ओवैसी साहब से कहना चाहता हूं कि वह अपने हैदराबाद को संभाले. यहां दिल्ली में हम जनता के चुने हुए प्रतिनिधि हैं. यहां काम करना हम बखूबी जानते हैं. ओवैसी जैसे लोग अपनी राजनीति चमकाने के लिए हर चीज को धर्म से जोड़ते हैं, लेकिन हम धर्मनिरपेक्ष हैं. इतना ही नहीं, मेरे खिलाफ किसी ने कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है और न ही किसी दुकान मालिक ने कोई विरोध जताया है तो फिर ओवैसी के पेट में क्यों दर्द हो रहा है?

ये भी पढ़ेंः त्रिपुरा विधानसभा में पोर्न देखते नजर आए भाजपा विधायक

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.