ETV Bharat / state

चंद्रशेखर आजाद पर हुए हमले के विरोध में भारतीय किसान सभा ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन - Bhartiya Kisan Sabha submitted memorandum

भारतीय किसान सभा कार्यकर्ताओं ने चंद्रशेखर आजाद के ऊपर हुए हमले को लेकर शुक्रवार को जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने और चंद्रशेखर आजाद को सुरक्षा देने की मांग की.

Attack on Bhim Army founder Chandrashekhar Azad
Attack on Bhim Army founder Chandrashekhar Azad
author img

By

Published : Jun 30, 2023, 10:41 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर पर हुए कातिलाना हमला के विरोध में भारतीय किसान सभा ने जिलाधिकारी कार्यालय सूरजपुर में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा और हमलावरों की जल्द गिरफ्तारी को लेकर मांग की गई. इस दौरान भारी संख्या में भारतीय किसान सभा के कार्यकर्ता मौजूद रहे.

किसान सभा के संयोजक वीर सिंह नागर ने बताया कि गुरुवार को किसान सभा का 5 सदस्य प्रतिनिधि मंडल चंद्रशेखर का हाल जानने उनके गांव छुटमलपुर गया था और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली थी. चंद्रशेखर आजाद ने उन्हें बताया कि वह अपने परिचित के घर से होकर अपने घर के लिए निकले थे. तभी रास्ते में कार सवार हमलावरों ने उनकी कार पर गोलियां चलाते हुए जानलेवा हमला किया. उन्होंने कहा कि हमलावरों के मंसूबे कामयाब नहीं हुए और उन्हें गोली छूते हुए सीट में जाकर धस गई.

वहीं, हमले को लेकर किसान जगदीश नंबरदार ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था का बुरा हाल है. जो लोग गरीब मजदूर की आवाज बुलंद कर रहे हैं उन्हें न्याय दिलाने का कार्य कर रहे हैं, उनकी आवाज को दबाने के लिए उन पर कातिलाना हमले किए जा रहे हैं. तीन दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक पुलिस हमलावरों का पता नहीं लगा पाई है. इस हमले के पीछे के राजनीतिक षड्यंत्र का पर्दाफाश जल्द से जल्द होना चाहिए.

यह भी पढ़ें-PM मोदी के आगमन पर DU का फरमान, काले कपड़े पहनने पर रोक, AISA और SFI ने किया विरोध

इसके अलावा कार्यकर्ताओं ने मांग करते हुए कहा कि चंद्रशेखर आजाद पर यह तीसरा कातिलाना हमला हुआ है. इसलिए उन्हें सुरक्षा उपलब्ध कराई जाए. प्रदेश सरकार उनकी सुरक्षा को लेकर बिल्कुल गंभीर नहीं है. इस मौके पर किसान सभा के प्रतिनिधि मंडल में संयोजक वीर सिंह नागर, महाराज सिंह प्रधान, सतीश यादव, अजय पाल भाटी सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें-बिजली कटौती के खिलाफ सपा ने किया प्रदर्शन, उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर पर हुए कातिलाना हमला के विरोध में भारतीय किसान सभा ने जिलाधिकारी कार्यालय सूरजपुर में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा और हमलावरों की जल्द गिरफ्तारी को लेकर मांग की गई. इस दौरान भारी संख्या में भारतीय किसान सभा के कार्यकर्ता मौजूद रहे.

किसान सभा के संयोजक वीर सिंह नागर ने बताया कि गुरुवार को किसान सभा का 5 सदस्य प्रतिनिधि मंडल चंद्रशेखर का हाल जानने उनके गांव छुटमलपुर गया था और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली थी. चंद्रशेखर आजाद ने उन्हें बताया कि वह अपने परिचित के घर से होकर अपने घर के लिए निकले थे. तभी रास्ते में कार सवार हमलावरों ने उनकी कार पर गोलियां चलाते हुए जानलेवा हमला किया. उन्होंने कहा कि हमलावरों के मंसूबे कामयाब नहीं हुए और उन्हें गोली छूते हुए सीट में जाकर धस गई.

वहीं, हमले को लेकर किसान जगदीश नंबरदार ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था का बुरा हाल है. जो लोग गरीब मजदूर की आवाज बुलंद कर रहे हैं उन्हें न्याय दिलाने का कार्य कर रहे हैं, उनकी आवाज को दबाने के लिए उन पर कातिलाना हमले किए जा रहे हैं. तीन दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक पुलिस हमलावरों का पता नहीं लगा पाई है. इस हमले के पीछे के राजनीतिक षड्यंत्र का पर्दाफाश जल्द से जल्द होना चाहिए.

यह भी पढ़ें-PM मोदी के आगमन पर DU का फरमान, काले कपड़े पहनने पर रोक, AISA और SFI ने किया विरोध

इसके अलावा कार्यकर्ताओं ने मांग करते हुए कहा कि चंद्रशेखर आजाद पर यह तीसरा कातिलाना हमला हुआ है. इसलिए उन्हें सुरक्षा उपलब्ध कराई जाए. प्रदेश सरकार उनकी सुरक्षा को लेकर बिल्कुल गंभीर नहीं है. इस मौके पर किसान सभा के प्रतिनिधि मंडल में संयोजक वीर सिंह नागर, महाराज सिंह प्रधान, सतीश यादव, अजय पाल भाटी सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें-बिजली कटौती के खिलाफ सपा ने किया प्रदर्शन, उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.