ETV Bharat / state

Kisan Mahapanchayat: ग्रेटर नोएडा में भारतीय किसान यूनियन नौ सूत्रीय मांगों को लेकर करेगा किसान महापंचायत - Union will organise Kisan Mahapanchayat

ग्रेटर नोएडा में सोमवार को भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) सोमवार को महापंचायत का आयोजन करेगा. इस दौरान बड़ी संख्या में किसानों के शामिल होने की संभावना है.

bhartiya kisan union
bhartiya kisan union
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 8, 2023, 6:16 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) 9 सूत्रीय मांगों को लेकर सोमवार को यमुना एक्सप्रेसवे के जीरो पॉइंट पर महापंचायत का आयोजन करेगा. मांगें पूरी नहीं होने पर यूनियन कार्यकर्ताओं ने अनिश्चितकालीन धरने की तैयारी कर रखी है. उनका कहना है कि जिले में तीनों प्राधिकरण द्वारा किसानों की जमीनों का अधिग्रहण किया जा रहा है, लेकिन किसानों की मांगों को प्राधिकरण दरकिनार कर रहा है.

दरअसल, गौतम बुद्ध नगर में नोएडा प्राधिकरण, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण और यमुना प्राधिकरण किसानों की जमीनों का अधिग्रहण कर रहे हैं. आरोप है कि तीनों प्राधिकरण द्वारा किसानों की जमीनों का अधिग्रहण करने के बाद उनकी अधिकांश मांगों को पूरा नहीं किया गया है. महापंचायत में भारी संख्या में किसानों के शामिल होने की संभवना है.

भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष पवन खटाना ने कहा कि जमीन के ऐवज में किसानों को ओने-पोने दाम दिए जा रहे हैं. महापंचायत में किसानों का 64.7 प्रतिशत बढ़ा हुआ अतिरिक्त मुआवजा, किसानों के 10% आवासीय भूखंड, भूमिहीनों को दिए जाने वाले भूखंड, जेवर एयरपोर्ट से प्रभावित किसानों के विस्थापन में उनके घर के बराबर जमीन देने और युवाओं को रोजगार देने सहित अन्य कई मांगों को लेकर महापंचायत होगी.

उन्होंने बताया कि महापंचायत में यूनियन के मुखिया राकेश टिकैत के भी शामिल होने की संभावना है. मांगों को पूरा न किए जाने के चलते किसान आंदोलन करने को मजबूर हैं. यूनियन के कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह गांव में जाकर पंचायत का आयोजन किया और किसानों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया. इसके पीछे का उद्देश्य किसानों को उनका अधिकार दिलाना है.

यह भी पढ़ें-पीडब्ल्यूडी मंत्री ने जनकपुरी ईस्ट से तिलक नगर मेट्रो के बीच की सड़कों का किया निरीक्षण

यह भी पढ़ें-गाजियाबाद के ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित होंगी बसें, यूपी रोडवेज कर रहा गांवों का सर्वे

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) 9 सूत्रीय मांगों को लेकर सोमवार को यमुना एक्सप्रेसवे के जीरो पॉइंट पर महापंचायत का आयोजन करेगा. मांगें पूरी नहीं होने पर यूनियन कार्यकर्ताओं ने अनिश्चितकालीन धरने की तैयारी कर रखी है. उनका कहना है कि जिले में तीनों प्राधिकरण द्वारा किसानों की जमीनों का अधिग्रहण किया जा रहा है, लेकिन किसानों की मांगों को प्राधिकरण दरकिनार कर रहा है.

दरअसल, गौतम बुद्ध नगर में नोएडा प्राधिकरण, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण और यमुना प्राधिकरण किसानों की जमीनों का अधिग्रहण कर रहे हैं. आरोप है कि तीनों प्राधिकरण द्वारा किसानों की जमीनों का अधिग्रहण करने के बाद उनकी अधिकांश मांगों को पूरा नहीं किया गया है. महापंचायत में भारी संख्या में किसानों के शामिल होने की संभवना है.

भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष पवन खटाना ने कहा कि जमीन के ऐवज में किसानों को ओने-पोने दाम दिए जा रहे हैं. महापंचायत में किसानों का 64.7 प्रतिशत बढ़ा हुआ अतिरिक्त मुआवजा, किसानों के 10% आवासीय भूखंड, भूमिहीनों को दिए जाने वाले भूखंड, जेवर एयरपोर्ट से प्रभावित किसानों के विस्थापन में उनके घर के बराबर जमीन देने और युवाओं को रोजगार देने सहित अन्य कई मांगों को लेकर महापंचायत होगी.

उन्होंने बताया कि महापंचायत में यूनियन के मुखिया राकेश टिकैत के भी शामिल होने की संभावना है. मांगों को पूरा न किए जाने के चलते किसान आंदोलन करने को मजबूर हैं. यूनियन के कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह गांव में जाकर पंचायत का आयोजन किया और किसानों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया. इसके पीछे का उद्देश्य किसानों को उनका अधिकार दिलाना है.

यह भी पढ़ें-पीडब्ल्यूडी मंत्री ने जनकपुरी ईस्ट से तिलक नगर मेट्रो के बीच की सड़कों का किया निरीक्षण

यह भी पढ़ें-गाजियाबाद के ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित होंगी बसें, यूपी रोडवेज कर रहा गांवों का सर्वे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.