ETV Bharat / state

नोएडा में भारतीय किसान यूनियन नेताओं ने सेक्टर 49 थाने के बाहर किया प्रदर्शन, जानें कारण - दिल्ली एनसीआर की ताज खबरें

BKU Leaders Protested: नोएडा में भारतीय किसान यूनियन नेताओं ने किसानों के साथ सेक्टर 49 थाने के बाहर प्रदर्शन किया. उन्होंने यह प्रदर्शन पवन खटाना समेत अन्य किसान नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज किए को लेकर किया गया.

Union leaders protested outside Sector 49 police
Union leaders protested outside Sector 49 police
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 13, 2023, 5:33 PM IST

किसान नेताओं ने किया प्रदर्शन

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में सेक्टर 49 थाने के बाहर भारतीय किसान यूनियन व सैकड़ों किसानों ने किसान नेता पवन खटाना व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने को लेकर आक्रोश जताते हुए शुक्रवार को धरना दिया. उन्होंने आरोप लगाया कि नोएडा प्राधिकरण के बाहर धरने पर बैठे किसानों पर मुकदमे किए जा रहे हैं, ताकि धरना खत्म कराया जा सके.

इसके बाद पुलिस अधिकारी ने किसानों समझा बुझाकर शांत कराया और कहा कि मामले की निष्पक्ष रूप से जांच होगी. उनके आश्वासन देने के बाद कि किसानों ने धरना प्रदर्शन खत्म किया. दरअसल भारतीय किसान यूनियन के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष पवन खटाना व सुभाष चौधरी सहित 10 लोगों पर संगीन धाराओं में नौ अक्टूबर को एफआईआर दर्ज की गई है. इसी को लेकर किसानों ने सेक्टर 49 थाने पर धरना दिया. प्रदर्शन कर रहे किसान थाने के अंदर न जा सकें, इसके लिए थाने के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल और बैरिकेडिंग लगाई गई थी.

अधिकारियों और किसानों के बीच घंटों बातचीत हुई, जिसके बाद किसानों ने थाने के बाहर धरना समाप्त किया. पुलिस ने कहा कि जांच के बाद मामले में कार्रवाई की जाएगी और किसान नेताओं का नाम एफआईआर से हटाया जाएगा. वहीं किसान नेताओं ने कहा कि पुलिस अधिकारियों ने अगर मनमानी की तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा. थाने के बाहर धरने पर बैठे किसानों व किसान नेताओं से बात करने ज्वाइंट सीपी (कानून व्यवस्था) आनंद कुलकर्णी, डीसीपी नोएडा हरीश चंदर, एडिशनल डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी और एसीपी 1 रजनीश वर्मा सहित अन्य अधिकारी पहुंचे थे.

यह भी पढ़ें-ग्रेटर नोएडा: महापंचायत के बाद किसानों ने शुरू किया अनिश्चितकालीन धरना, मांगें पूरी होने तक आंदोलन की चेतावनी

यह भी पढ़ें-ग्रेटर नोएडा के लुक्सर जेल में फैले भ्रष्टाचार को लेकर बीकेयू ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

किसान नेताओं ने किया प्रदर्शन

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में सेक्टर 49 थाने के बाहर भारतीय किसान यूनियन व सैकड़ों किसानों ने किसान नेता पवन खटाना व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने को लेकर आक्रोश जताते हुए शुक्रवार को धरना दिया. उन्होंने आरोप लगाया कि नोएडा प्राधिकरण के बाहर धरने पर बैठे किसानों पर मुकदमे किए जा रहे हैं, ताकि धरना खत्म कराया जा सके.

इसके बाद पुलिस अधिकारी ने किसानों समझा बुझाकर शांत कराया और कहा कि मामले की निष्पक्ष रूप से जांच होगी. उनके आश्वासन देने के बाद कि किसानों ने धरना प्रदर्शन खत्म किया. दरअसल भारतीय किसान यूनियन के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष पवन खटाना व सुभाष चौधरी सहित 10 लोगों पर संगीन धाराओं में नौ अक्टूबर को एफआईआर दर्ज की गई है. इसी को लेकर किसानों ने सेक्टर 49 थाने पर धरना दिया. प्रदर्शन कर रहे किसान थाने के अंदर न जा सकें, इसके लिए थाने के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल और बैरिकेडिंग लगाई गई थी.

अधिकारियों और किसानों के बीच घंटों बातचीत हुई, जिसके बाद किसानों ने थाने के बाहर धरना समाप्त किया. पुलिस ने कहा कि जांच के बाद मामले में कार्रवाई की जाएगी और किसान नेताओं का नाम एफआईआर से हटाया जाएगा. वहीं किसान नेताओं ने कहा कि पुलिस अधिकारियों ने अगर मनमानी की तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा. थाने के बाहर धरने पर बैठे किसानों व किसान नेताओं से बात करने ज्वाइंट सीपी (कानून व्यवस्था) आनंद कुलकर्णी, डीसीपी नोएडा हरीश चंदर, एडिशनल डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी और एसीपी 1 रजनीश वर्मा सहित अन्य अधिकारी पहुंचे थे.

यह भी पढ़ें-ग्रेटर नोएडा: महापंचायत के बाद किसानों ने शुरू किया अनिश्चितकालीन धरना, मांगें पूरी होने तक आंदोलन की चेतावनी

यह भी पढ़ें-ग्रेटर नोएडा के लुक्सर जेल में फैले भ्रष्टाचार को लेकर बीकेयू ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.