ETV Bharat / state

मंडावली में दबंगों ने की ऑटो चालक की सरेआम पिटाई, वीडियो वायरल - ऑटो चालक के साथ मारपीट का वीडियो

दिल्ली के मंडावली इलाके में बीच सड़क पर ऑटो चालक के साथ मारपीट का वीडियो सामने आया है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि दो दबंग एक ऑटो चालक को पीट रहे हैं. वहां पर कई लोग खड़े थे. वह ऑटो चालक की मदद करने के बजाय तमाशा देखते कर नजर आ रहे हैं.

delhi news
ऑटो चालक के साथ मारपीट
author img

By

Published : Jan 2, 2023, 9:11 PM IST

ऑटो चालक के साथ मारपीट

नई दिल्ली : पूर्वी दिल्ली के मंडावली इलाके में दबंगों ने एक ऑटो चालक की बीच सड़क पर हॉकी स्टिक और डंडे से पिटाई कर दी. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही पूरे मामले की जांच की जा रही है.

पीड़ित कुंदन कुमार ने मंडावली थाने में दी अपनी शिकायत में बताया कि वह दिल्ली से सटे गाजियाबाद के खोड़ा कॉलोनी का रहने वाला है. ऑटो चला कर अपने परिवार का लालन पालन करता है. 27 दिसंबर को वह पूर्वी दिल्ली के कोटला स्कूटर मार्केट में अपनी ऑटो को ठीक कराने के लिए गया था. वापस लौटते वक्त मंडावली थाना क्षेत्र अंतर्गत नेहरू कैंप झुग्गी बस्ती के पास अमित आर्य और पवन ने उसकी ऑटो को रुकवाया और दिल्ली में ऑटो चलाने पर उससे 1500 रुपये महीना देने की डिमांड की.

कुंदन के मुताबिक, उसने अमित और पवन को दिल्ली में ऑटो चलाने से इनकार कर दिया. इसको लेकर दोनों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. अमित आर्य ने दांतों से उसकी उंगली काट ली और दोनों ने डंडे और हॉकी स्टिक से उसके साथ मारपीट की. कुंदन की शिकायत पर मंडावली थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

ये भी पढ़ें : कंझावला मामले का एक आरोपी BJP नेता, करीबी की कार लेकर निकले थे पार्टी करने

कुंदन के साथ मारपीट का वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि अमित और पवन सरेआम बड़ी बेरहमी से कुंदन को लाठी और डंडों से पीट रहा है. इस दौरान वहां पर कई लोग खड़े थे, लेकिन वह कुंदन की मदद करने के बजाय तमाशा देखते कर नजर आ रहे हैं. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें : तिहाड़ में कैदी से यौन शोषण के मामले में NHRC ने जारी किया नोटिस, चार हफ्ते में मांगी रिपोर्ट

ऑटो चालक के साथ मारपीट

नई दिल्ली : पूर्वी दिल्ली के मंडावली इलाके में दबंगों ने एक ऑटो चालक की बीच सड़क पर हॉकी स्टिक और डंडे से पिटाई कर दी. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही पूरे मामले की जांच की जा रही है.

पीड़ित कुंदन कुमार ने मंडावली थाने में दी अपनी शिकायत में बताया कि वह दिल्ली से सटे गाजियाबाद के खोड़ा कॉलोनी का रहने वाला है. ऑटो चला कर अपने परिवार का लालन पालन करता है. 27 दिसंबर को वह पूर्वी दिल्ली के कोटला स्कूटर मार्केट में अपनी ऑटो को ठीक कराने के लिए गया था. वापस लौटते वक्त मंडावली थाना क्षेत्र अंतर्गत नेहरू कैंप झुग्गी बस्ती के पास अमित आर्य और पवन ने उसकी ऑटो को रुकवाया और दिल्ली में ऑटो चलाने पर उससे 1500 रुपये महीना देने की डिमांड की.

कुंदन के मुताबिक, उसने अमित और पवन को दिल्ली में ऑटो चलाने से इनकार कर दिया. इसको लेकर दोनों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. अमित आर्य ने दांतों से उसकी उंगली काट ली और दोनों ने डंडे और हॉकी स्टिक से उसके साथ मारपीट की. कुंदन की शिकायत पर मंडावली थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

ये भी पढ़ें : कंझावला मामले का एक आरोपी BJP नेता, करीबी की कार लेकर निकले थे पार्टी करने

कुंदन के साथ मारपीट का वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि अमित और पवन सरेआम बड़ी बेरहमी से कुंदन को लाठी और डंडों से पीट रहा है. इस दौरान वहां पर कई लोग खड़े थे, लेकिन वह कुंदन की मदद करने के बजाय तमाशा देखते कर नजर आ रहे हैं. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें : तिहाड़ में कैदी से यौन शोषण के मामले में NHRC ने जारी किया नोटिस, चार हफ्ते में मांगी रिपोर्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.