ETV Bharat / state

Unsafe Delhi: टैक्सी ड्राइवर ने चाकू गोद कर, कर दी ऑटो चालक की हत्या, आरोपी की धुनाई कर पब्लिक ने पुलिस को सौंपा - Mandawali of East Delhi

पूर्वी दिल्ली के मंडावली इलाके में टैक्सी ड्राइवर ने चाकू गोद कर एक ऑटो चालक की हत्या कर दी. लोगों ने आरोपी की धुनाई कर पुलिस को सौंप दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 13, 2023, 10:47 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में चाकूबाजी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. पूर्वी दिल्ली के मंडावली इलाके में सोमवार को एक टैक्सी ड्राइवर ने चाकू गोद कर ऑटो चालक की हत्या कर दी. वारदात के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने आरोपी टैक्सी चालक को पड़कर उसकी धुनाई कर दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में भर्ती कराया है.

ये भी पढ़ें: youth murdered by stabbing: दिल्ली के वेलकम इलाके में चाकू गोदकर युवक की हत्या

पूर्वी दिल्ली की डीसीपी अमृथा गुगलोथ ने बताया कि मृतक की पहचान आरिफ(35) के तौर पर हुई है. आरिफ पेशे से ऑटो चालक था और मधु विहार थाना क्षेत्र के अल्लाह कॉलोनी का रहने वाला था. आरोपी की पहचान मनोज के तौर पर हुई है. वह मंडावली का रहने वाला है. मनोज पेशे से टैक्सी ड्राइवर है.

डीसीपी ने बताया कि सोमवार शाम 3:39 पर मधु विहार थाना क्षेत्र के अल्लाह कॉलोनी में मस्जिद के गेट के पास चाकूबाजी की सूचना मिली. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. घायल को मैक्स अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

डीसीपी ने बताया कि मौके पर मौजूद लोगों ने आरोपी को दबोच लिया था, जो मामूली रूप से घायल है. उसे लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मौके से हत्या में इस्तेमाल चाकू भी बरामद किया गया है. डीसीपी ने बताया कि घटनास्थल का क्राइम टीम और एफएसएल की टीम से निरीक्षण कराया गया है.

घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. हत्या की वजह का पता लगाने के लिए आरोपी से इलाज के बाद पूछताछ की जाएगी.

ये भी पढ़ें: Unsafe delhi: आजादपुर मंडी के अंदर युवक की हत्या, मामूली विवाद में चाकूबाजी के बाद युवक की मौत

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में चाकूबाजी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. पूर्वी दिल्ली के मंडावली इलाके में सोमवार को एक टैक्सी ड्राइवर ने चाकू गोद कर ऑटो चालक की हत्या कर दी. वारदात के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने आरोपी टैक्सी चालक को पड़कर उसकी धुनाई कर दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में भर्ती कराया है.

ये भी पढ़ें: youth murdered by stabbing: दिल्ली के वेलकम इलाके में चाकू गोदकर युवक की हत्या

पूर्वी दिल्ली की डीसीपी अमृथा गुगलोथ ने बताया कि मृतक की पहचान आरिफ(35) के तौर पर हुई है. आरिफ पेशे से ऑटो चालक था और मधु विहार थाना क्षेत्र के अल्लाह कॉलोनी का रहने वाला था. आरोपी की पहचान मनोज के तौर पर हुई है. वह मंडावली का रहने वाला है. मनोज पेशे से टैक्सी ड्राइवर है.

डीसीपी ने बताया कि सोमवार शाम 3:39 पर मधु विहार थाना क्षेत्र के अल्लाह कॉलोनी में मस्जिद के गेट के पास चाकूबाजी की सूचना मिली. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. घायल को मैक्स अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

डीसीपी ने बताया कि मौके पर मौजूद लोगों ने आरोपी को दबोच लिया था, जो मामूली रूप से घायल है. उसे लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मौके से हत्या में इस्तेमाल चाकू भी बरामद किया गया है. डीसीपी ने बताया कि घटनास्थल का क्राइम टीम और एफएसएल की टीम से निरीक्षण कराया गया है.

घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. हत्या की वजह का पता लगाने के लिए आरोपी से इलाज के बाद पूछताछ की जाएगी.

ये भी पढ़ें: Unsafe delhi: आजादपुर मंडी के अंदर युवक की हत्या, मामूली विवाद में चाकूबाजी के बाद युवक की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.