नई दिल्लीः पूर्वी दिल्ली नगर में स्थाई समिति के पूर्व चेयरमैन प्रवेश शर्मा ने निगम के बड़े अधिकारियों पर अवैध उगाही करवाने का आरोप लगाया है. प्रवेश शर्मा ने कहा कि निगम के जेई स्तर के अधिकारियों पर ऊपर से 7 से 8 लाख रुपए महीने देने का दबाव बनाया जा रहा है.
स्थायी समिति के सदस्य होने के नाते वर्ष 2018 -19 की आखरी बैठक में प्रवेश शर्मा ने कहा कि रकम पहुंचाने के लिए जेई, बेलदार मिलकर उगाही कर रहे हैं. मकान बना रहे लोगों से लेंटर के हिसाब से शुल्क वसूला जाता है. प्रवेश शर्मा ने कहा कि उत्तर पूर्वी दिल्ली की आर्थिक, भौगोलिक और सामाजिक स्ठिति पूरी दिल्ली से अलग है. ज्यादातर कॉलोनियां अनधिकृत हैं. गांव से लोग अपनी जमीन बेच कर छोटे-छोटे मकान बना रहे हैं.
जनता से कर रहे लूट
पूर्व चेयरमैन प्रवेश शर्मा ने कहा कि पिछले दो महीने से निगम का बिल्डिंग डिपार्टमेंट क्षेत्र में जमकर लूट कर रहा है. 30 से 40 गज जमीन पर भी मकान बना रहे लोगों से अवैध उगाही कि जा रही है. उनसे 1 लाख रुपया प्रति लेंटर के हिसाब से वसूला जा रहा है.
प्रवेश शर्मा ने दावा किया है कि जब उन्होंने जेई और निचले स्तर के अधिकारियों से बात की तो उन्होंने कहा कि ऊपर से 7 से 8 लाख रुपये महीने देने का दबाव है. उन्होंने बैठक में मौजूद अधिकारियों को नसीहत दी है कि इस तरह की हरकत ना करें, ये बर्दाश्त नहीं की जाएगी.