नई दिल्ली/नोएडा : नोएडा सेक्टर-78 स्थित महागुन मॉर्डन सोसाइटी में एक व्यक्ति ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारी के अपहरण का प्रयास किया. प्रयासों के दौरान पदाधिकारी से साथ गाली गलौज और हाथापाई भी की. मामले में आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में सोमवार को मुकदमा दर्ज कर थाना सेक्टर-113 की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई करने की बात कही जा रही है.
बैठक के दौरान किया गया प्रयास: शिकायत में सोसाइटी निवासी सुधीर कुमार ने बताया कि रविवार को सोसाइटी के अंदर ही शाखा की बैठक चल रही थी. इसमें संघ के विभाग कार्यवाह विनीत सिंह भी शामिल हुए. इस दौरान ही सोसाइटी निवासी मृदुल भाटिया पहुंचे और स्वयंसेवकों के साथ गाली गलौज और हाथापाई करनी शुरू कर दी. आरोपी ने विनीत सिंह के अपहरण का प्रयास किया. कार्यकर्ताओं ने बीच बचाव कर विनीत सिंह को सुरक्षित निकाल लिया. पदाधिकारी ने जब इसका विरोध किया तो आरोपी ने दोबारा उनके साथ अभद्र व्यवहार किया और जान से मारने की धमकी दी.
आरोपी इससे पहले भी सोसाइटी के लोगों के साथ हाथापाई और गाली-गलौज कर चुका है. पूरे देश में आरएसएस की निर्देश पर बैठक निर्धारित की गई थी. इस सिलसिले में नोएडा में कई जगहों पर बैठक की गई. आरोपी एओए से जुड़ा बताया जा रहा है. शिकायतकर्ता का आरोप है कि मीटिंग के दौरान गाली-गलौज और झगड़े के बाद एओए ने बाउंसरों के साथ मुख्य सुरक्षा अधिकारी को भेजा और आमंत्रित विभाग कार्यवाह विनीत सिंह को बंधक बनाकर जबरन एओए कार्यालय ले गए.
ये भी पढ़ें: नोएडा: नाबालिग से बलात्कार का आरोपी गिरफ्तार, वारदात के बाद लगातार बदल रहा था अपनी लोकेशन
जांच में जुटी पुलिस: मामले को लेकर एडिशनल डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि इस मामले में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाला जा रहा है. अभी तक इस मामले में किसी की कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस मामले की पूरी जांच कर आगे की कार्रवाई में जुटी है.