ETV Bharat / state

गाजियाबाद में पत्नी को मनाने गए पति पर हुआ हमला, पुलिस से भी की गई हाथापाई - scuffle with police in ghaziabad

गाजियाबाद में पत्नी को घर वापस लेने गए युवक पर दबंगों द्वारा हमला (Attack on man in ghaziabad) किया गया. वहीं मामले को शांत कराने पहुंचे पुलिसकर्मियों से भी लोगों ने हाथापाई की. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कई लोगों को हिरासत में लिया है.

Attack on man in ghaziabad
Attack on man in ghaziabad
author img

By

Published : Nov 2, 2022, 11:02 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: जिले में एक व्यक्ति पर दबंगों के हमला करने (Attack on man in ghaziabad) और पुलिस से हाथापाई करने का मामला सामने आया है. बताया गया कि युवक की पत्नी नाराज होकर अपने मायके चली गई थी लेकिन जब युवक अपनी पत्नी को वापस लाने गया तो दोनों में बहस हुई. इसके बाद पत्नी नहीं मानी और वह अपने घर जाने लगा तो कुछ लोगों ने उससे गाली गलौज की और उसपर हमला कर दिया. इतना ही नहीं सूचना मिलने पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो लोगों ने पुलिस से भी हाथापाई की. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कई लोगों को हिरासत में लिया है.

दरअसल मामला लोनी बॉर्डर इलाके के अमित विहार इलाके का है. विशाल नामक व्यक्ति का आरोप है कि जब वह पत्नी को मायके लेने गया था तब घर से बाहर निकलते ही कुछ युवकों से उससे झगड़े की वजह पूछी. जब विशाल ने उनसे कहा ये उसका घरेलू मामला है तो युवकों ने उससे मारपीट शुरू कर दी. वहीं सूचना मिलने पर मामला शांत कराने पहुंची पुलिस से भी युवकों ने हाथापाई की जिसके बाद इलाके में भारी पुलिस बल पहुंचा और मामले को शांत कराया.

w

यह भी पढ़ें-दिल्ली ट्रिपल मर्डर मामले में खुलासा, गर्लफ्रेंड का बदला लेने के लिए की हत्या

इस घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें कुछ महिलाएं पुलिस को मामला शांत कराने से रोक रही हैं. वहीं जब एक पुलिसकर्मी ने घटना का वीडियो बनाने की कोशिश की तो हाथ मारकर लोगों ने उसे वीडियो भी नहीं बनाने दिया गया. घटना के बाद से इलाके में पुलिस बल तैनात है. वहीं घटना का वीडियो वायरल होने के बाद गाजियाबाद पुलिस ने ट्वीट कर के कहा है कि मामला शांत करा दिया गया है और अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. उधर पीड़ित विशाल का कहना है कि वह अपनी पत्नी से फिर से अनुरोध करेगा की वह घर वापस आ जाए.

Attack on man in ghaziabad
गाजियाबाद पुलिस का ट्वीट

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

नई दिल्ली/गाजियाबाद: जिले में एक व्यक्ति पर दबंगों के हमला करने (Attack on man in ghaziabad) और पुलिस से हाथापाई करने का मामला सामने आया है. बताया गया कि युवक की पत्नी नाराज होकर अपने मायके चली गई थी लेकिन जब युवक अपनी पत्नी को वापस लाने गया तो दोनों में बहस हुई. इसके बाद पत्नी नहीं मानी और वह अपने घर जाने लगा तो कुछ लोगों ने उससे गाली गलौज की और उसपर हमला कर दिया. इतना ही नहीं सूचना मिलने पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो लोगों ने पुलिस से भी हाथापाई की. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कई लोगों को हिरासत में लिया है.

दरअसल मामला लोनी बॉर्डर इलाके के अमित विहार इलाके का है. विशाल नामक व्यक्ति का आरोप है कि जब वह पत्नी को मायके लेने गया था तब घर से बाहर निकलते ही कुछ युवकों से उससे झगड़े की वजह पूछी. जब विशाल ने उनसे कहा ये उसका घरेलू मामला है तो युवकों ने उससे मारपीट शुरू कर दी. वहीं सूचना मिलने पर मामला शांत कराने पहुंची पुलिस से भी युवकों ने हाथापाई की जिसके बाद इलाके में भारी पुलिस बल पहुंचा और मामले को शांत कराया.

w

यह भी पढ़ें-दिल्ली ट्रिपल मर्डर मामले में खुलासा, गर्लफ्रेंड का बदला लेने के लिए की हत्या

इस घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें कुछ महिलाएं पुलिस को मामला शांत कराने से रोक रही हैं. वहीं जब एक पुलिसकर्मी ने घटना का वीडियो बनाने की कोशिश की तो हाथ मारकर लोगों ने उसे वीडियो भी नहीं बनाने दिया गया. घटना के बाद से इलाके में पुलिस बल तैनात है. वहीं घटना का वीडियो वायरल होने के बाद गाजियाबाद पुलिस ने ट्वीट कर के कहा है कि मामला शांत करा दिया गया है और अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. उधर पीड़ित विशाल का कहना है कि वह अपनी पत्नी से फिर से अनुरोध करेगा की वह घर वापस आ जाए.

Attack on man in ghaziabad
गाजियाबाद पुलिस का ट्वीट

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.