नई दिल्ली/नोएडाः राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर के लोगों को नोएडा से दिल्ली और दिल्ली से नोएडा डीएनडी जाने वाले (दिल्ली-नोएडा डायरेक्ट) रास्ते पर अब 25 दिसंबर से कठिनाई का सामना करना पड़ेगा. दरअसल, आश्रम फ्लाईओवर को डेढ़ महीने के लिए बंद किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि आश्रम फ्लाईओवर को बढ़ाकर डीएनडी फ्लाईओवर में जोड़ने का काम किया जाएगा ताकि भविष्य में जाम की स्थिति से लोग निजात पा सके. (Ashram flyover closed for one and half month)
अब लोगों को सुविधाएं भले ही बाद में मिलेंगी, पर फिलहाल 25 दिसंबर से लेकर डेढ़ महीने तक लोगों को जाम की समस्या से जूझना पड़ेगा. DND पर अत्यधिक ट्रैफिक का दबाव ना बढ़े और लोग अन्य वैकल्पिक रास्ते से आसानी से जाएं, इसके लिए नोएडा ट्रैफिक विभाग एडवाइजरी जारी करने के साथ ही रूट डायवर्जन की भी रणनीति बनाने का काम कर रहा है, जिसकी जानकारी डीसीपी नोएडा द्वारा दी गई है.
आश्रम फ्लाईओवर होगा 25 दिसंबर से बंदः नोएडा से दिल्ली और दिल्ली से नोएडा आने जाने वाले लोगों को 25 दिसंबर से ट्रैफिक की समस्या से जूझना पड़ सकता है. दक्षिणी दिल्ली को नोएडा से जोड़ने वाले आश्रम फ्लाईओवर को बढ़ाकर डीएनडी से जोड़ने का कार्य तेजी से किया जा रहा है, जिसके चलते आश्रम फ्लाईओवर को बंद किया जाएगा. फिलहाल 25 दिसंबर से फ्लाईओवर को बंद करने का निर्णय लिया गया है. वहीं 25 दिसंबर से बंद हो रहे आश्रम फ्लाईओवर के चलते लोगों को ट्रैफिक की समस्या से अत्यधिक परेशान ना होना पड़े, इसके लिए डीसीपी ट्रैफिक ने बताया कि ट्रैफिक के अत्यधिक दबाव पर चिल्ला बॉर्डर और कालिंदी कुंज की तरफ से ट्रैफिक को डायवर्ट किया जाएगा और पूरी कोशिश रहेगी कि किसी भी हाल में लोगों को ट्रैफिक की समस्या से जूझना ना पड़े.
डीसीपी ट्रैफिक गणेश प्रसाद ने बताया कि कुछ समय के लिए ट्रैफिक को डायवर्ट किया जाएगा. वहीं ट्रैफिक विभाग की तरफ से लोगों की सहूलियत के लिए एडवाइजरी भी जारी की जाएगी. उन्होंने बताया कि ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के साथ ही कैमरों के माध्यम से भी ट्रैफिक की निगरानी की जा रही है. समय आने पर ट्रैफिक रोकने और डाइवर्ट करने के संबंध में एडवाइजरी जारी कर लोगों को जानकारी दिया जाएगा.